9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : नीलामपत्र वाद के निबटारे में सहयोग करें सभी बैंक : डीएम

समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स कमेटी (डीएलसीसी), डीएलआरएसी एवं आरएसइटीआइ की मार्च 2025 त्रैमासिक बैठक की गयी.

सीवान. समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जिलास्तरीय बैंकर्स कमेटी (डीएलसीसी), डीएलआरएसी एवं आरएसइटीआइ की मार्च 2025 त्रैमासिक बैठक की गयी. बैठक का आयोजन एवं संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया अमित कुमार झा द्वारा किया गया. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-2025 में जिले में कार्यरत विभिन्न बैंकों के व्यवसाय की समीक्षा की गयी. जिले का सीडी रेशियो बढ़ाने तथा एसीपी लक्ष्य को पूरा करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि पीएमइजीपी एवं पीएमएफएमइ तथा एमएसएमइ के लक्ष्य को 30 जून तक पूरा कर लेना है. केसीसी एवं अन्य कृषि ऋण लाभुकों को सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. नीलाम पत्रवाद के जल्द-से-जल्द निबटारे में सहयोग करने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिया गया. उक्त बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि द्वारा ग्राहकों के सुगमता पूर्वक केवाइसी के लिए मार्गदर्शन दिया गया. वहीं, डीडीएम नाबार्ड द्वारा विभिन्न प्रकार के ऋणों में सरकार द्वारा अनुदान को प्रकाशित किया गया. उक्त बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि. महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सह प्रभारी पदाधिकारी जिला बैंकिंग शाखा. डीडीएम नाबार्ड. अग्रणी जिला प्रबंधक निदेशक आर सेटी एवं सभी बैंक के जिला समन्वयक आदि उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel