36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मंडप पर दूल्हे का खुलासा, पहले से हूं शादीशुदा, गुस्साये ग्रामिणों ने बाराती को बनाया बंधक, ऐसे हुई रिहाई

जिले बरौली थाना क्षेत्र के सरेयां नरेन्द्र पंचायत में रविवार की शाम शादी का जश्न हंगामे में बदल गया. महिलाओं द्वारा गाये जा रहे मंगल गीत बंद हुए हो गये. बैंड बाजा वाले भी बाजा बजाना बंद कर चले गये.

सीवान. जिले बरौली थाना क्षेत्र के सरेयां नरेन्द्र पंचायत में रविवार की शाम शादी का जश्न हंगामे में बदल गया. महिलाओं द्वारा गाये जा रहे मंगल गीत बंद हुए हो गये. बैंड बाजा वाले भी बाजा बजाना बंद कर चले गये.

बराती इधर-उधर भागने लगे. उनकी धड़पकड़ शुरू हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने तुरंत दूल्हे के पिता का बुलाया तथा दोनों बाप-बेटे को एक कमरे में कैद कर दिया.

दरअसल हुआ ये कि दूल्हा जैसे ही मंडप पर दुल्हन को देखा उसकी अंतरआत्मा जाग गयी. वह बोला कि वो पहले से शादीशुदा है. उसके घरवाले जबरन उसकी शादी कर रहे हैं. उसने शादी से इनकार कर दिया. यह सुनकर लड़की के रिश्तेदार और ग्रामीण सभी सन्न रह गये.

बताया जाता है कि सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना अंतर्गत दुधड़ा गांव से बारात आयी थी. दुधड़ा गांव के भोला साह अपने बेटे विनोद गुप्ता की बारात लेकर आये थे. जब दूल्हे विनोद ने मंडप पर अपने शादीशुदा होने की बात कही तो वधु ममता कुमारी मंडप छोड़कर अंदर चली गयी. उसके बाद सभी बाराती को बंधक बना लिया गया.

सोमवार की सुबह पंचायती बैठी. पंचों ने दोनो पक्षों की बातों को सुनने के बाद वर पक्ष पर 7.75 लाख का आर्थिक दंड लगाया. जिसे वर पक्ष ने स्वीकार किया. दोनों पक्ष ने एक-दूसरे को दिए उपहार भी लौटा दिये. पंचायती करने वालों में पूर्व मुखिया शमा आलम सहित दर्जनों बुद्धिजीवी थे. पंचायत के बाद दूल्हे, उसके पिता तथा बारातियों को छुड़ाकर घर वापस भेजवाया गया.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें