10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एशिया कप ट्रॉफी गौरव यात्रा का हुआ स्वागत

राजगीर में 29 अगस्त से 07 सितंबर तक हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हीरो एशिया कप 2025 के आधिकारिक शुभंकर चांद और ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया गया था.

सीवान. राजगीर में 29 अगस्त से 07 सितंबर तक हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हीरो एशिया कप 2025 के आधिकारिक शुभंकर चांद और ट्रॉफी का भव्य अनावरण किया गया था. मुख्यमंत्री ने ट्रॉफी गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पटना से राज्य के सभी जिलों के लिए रवाना किया है. हीरो एशिया कप 2025 का आधिकारिक शुभंकर चांद साहस स्फूर्ति और कौशल से परिपूर्ण भारत के राष्ट्रीय पशु बाघ का प्रतीक है. इसका लाल लबादा शक्ति और उत्साह को दर्शाता है. जबकि जादूगर की टोपी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की असाधारण प्रतिभा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है. इधर बुधवार को ट्रॉफी यात्रा के आगमन पर खेल भवन-सह- व्यायामशाला में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि बिहार में हीरो एशिया कप 2025 का आयोजन हम सभी के लिए गौरव की बात है. यह न केवल राज्य की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल आयोजन की क्षमता को प्रदर्शित करेगा, बल्कि पर्यटन कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बिहार की वैश्विक छवि को और सुदृढ़ करेगा. राजगीर खेल परिसर में विश्व स्तरीय हॉकी स्टेडियम बनाया गया है. राजगीर के इस खेल परिसर में राज्य सरकार ने कई प्रकार के खेलों के प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता आयोजन हेतु विश्व स्तरीय सुविधाएं विकसित की है. सरकार द्वारा मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना की भी जानकारी जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई .इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देशों के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई. बताते चलें कि हीरो एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ओमान और बांग्लादेश की टीम में हिस्सा लेंगी. हीरो एशिया कप का विजेता हॉकी विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगा. हॉकी के जुनून को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 17 अगस्त से शुरू होने वाले ट्रॉफी गौरव यात्रा बिहार के सभी जिलों के साथ-साथ चेन्नई, चंडीगढ़,(पंजाब, हरियाणा) दिल्ली, उड़ीसा,असम और झारखंड राज्यों से होकर गुजरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel