सीवान. जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 की बैठक हुई. बैठक में मार्गदर्शिका के आलोक में चार दिवसीय प्रतियोगिता कार्यक्रम चार से सात अक्टूबर तक निर्धारित करने का निर्णय लिया गया. प्रतियोगिता बालक/ बालिका के लिए आयु अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्ष तक के लिए कैटेगरी निर्धारित की गई है. प्रतियोगिता में कुल 17 खेल एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल, भारोत्तोलन , कराटे ,रग्बी, खो-खो, शतरंज, योगा, कुश्ती, वुशु, हॉकी, तायक्वांडो,क्रिकेट (बालक) एवं वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया जायेगा. आयोजन मुख्य रूप से राजेंद्र स्टेडियम, डीएवी कॉलेज सीवान, वीएम इंटर कॉलेज के मैदान, विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर के मैदान में एवं खेल भवन-सह- व्यायाम शाला में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह राजेंद्र स्टेडियम में करने का निर्णय लिया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता को मेडल, आकर्षक शील्ड एवं प्रमाण पत्र देने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया. इस दौरान आवश्यक साफ-सफाई करवाने हेतु नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को, विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर एवं एसडीपीओ को निर्देश दिया गया. खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आवश्यक दवाइयां एवं एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. विद्यालय से छात्र-छात्राओं को लाने एवं वापस ले जाने एवं अल्पाहार आदि की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं से प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन 17 से 27 सितंबर तक लिये जायेंगे. खेलकूद में विजेता खिलाड़ियों को प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा. इसकी जानकारी डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

