दरौली. सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. जिससे जल संसाधन विभाग द्वारा नदी किनारे बसे गांवों और गोगरा तटबंध पर निगरानी बढ़ा दी गई है. बढ़ते जल स्तर ने नदी किनारे बसे गांवों के सैकड़ो लोगों की नींद हराम कर दिया है. नदी डेंजर लेबल निशान से ऊपर बह रही है. जल संसाधन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार सरयू नदी का जल स्तर 60.93 है. जो वार्निंग लेबल से 11 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. सरयू नदी का डेंजर लेवल 60.82 है. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर से बढ़ता जा रहा है खतरा सरयू नदी के किनारे बसे ग्रामीणों का कहना है कि जल स्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा और कटाव का खतरा और भी बढ़ गया है. उनका कहना है कि अगस्त के पहले सप्ताह से ही नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. ग्रामीण इस बात से चिंतित है. कि नदी कब किस रूप में आ जाए. इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कटाव स्थल पर तेजी से काम करने का मांग किया. ताकि गांव को और भी नुकसान न हो लगातार नदी में जल स्तर वृद्धि देख सीओ विद्या भूषण कुमार भारती ने सरयू घाट का किया निरीक्षण किया. सीओ ने बताया कि जलस्तर देखते हुए लगातार तटबंध पर निगरानी की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

