13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अशांति फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: एसडीओ

मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी.अध्यक्षता एसडीओ संगीता सिन्हा और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने की.

प्रतिनिधि, महाराजगंज. मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर महाराजगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में बुधवार को शांति समिति की बैठक की गयी.अध्यक्षता एसडीओ संगीता सिन्हा और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने की. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ संगीता सिन्हा ने कहा कि मुहर्रम का पर्व शांति, संयम व आपसी भाईचारे का पाठ सिखाता है. उन्होंने कहा कि इस बार 4 जुलाई की रात छोटी चौकी, 5 जुलाई की रात बड़ी चौकी तथा 6 जुलाई को पहलाम होगा. एसडीओ ने कहा कि जुलूस के लिए आखाड़ाधारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है. प्रत्येक अखाड़े में 20 वॉलंटियर रखना है. एसडीएम ने कहा कि डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा. डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर डीजे मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं तजिया जुलूस के लिए कमेटी को लाइसेंस लेने होंगे और निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने होंगे. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने कहा कि मुहर्रम आपसी भाईचारे के साथ शांति का पैगाम देने वाला पर्व है. उन्होंने कहा कि उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें. वही महाराजगंज थाना परिसर में भी मुहर्रम के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक की गई.बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह,इओ हरिश्चंद्र,सीओ जितेन्द्र पासवान,दरौंदा सीओ पूनम दीक्षित, महाराजगंज थानाध्यक्ष संजीत कुमार, बिजली कंपनी के एसडीओ दिलीप कुमार,मोहन कुमार पदमाकर,आशोक कुमार गुप्ता, शक्ति शरण प्रसाद,पवन कुमार,सुमन कुमार सेनानी, संतोष कुमार, राजेश कुमार,ओमप्रकाश उर्फ लोहा, अभय सिंह,डॉ.त्रिपुरारी शरण सिंह,अजय कुमार सहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel