21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंत्रियों ने गिनायी केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां

पचरूखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल हुए बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनसमूह से एनडीए सरकार के हाथों को और अधिक मजबूत करने की अपील की.

प्रतिनिधि,सीवान.पचरूखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल हुए बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए जनसमूह से एनडीए सरकार के हाथों को और अधिक मजबूत करने की अपील की. .शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत प्रगति के उस रास्ते पर आगे बढ़ रहा है जहां हर वर्ग, विशेषकर महिलाएं, आत्मनिर्भर बन रही हैं.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं की तकदीर बदलने का काम किया है. आज बेटियां पढ़ रही हैं, आगे बढ़ रही हैं और राज्य की पहचान बन रही हैं.उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज की दशा और दिशा बदलती है और बिहार सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है. मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सोच विकसित भारत और विकसित बिहार की है.वे चाहते हैं कि गांव का हर बेटा-बेटी मजबूत बने, आत्मनिर्भर बने और देश-प्रदेश के निर्माण में भागीदार बने. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बिहार को विकास के नए युग में ले जा रही है. मंत्री जीवेश कुमार ने सभा में उपस्थित जनसमूह से कहा कि यह प्रधानमंत्री का प्यार वाला बिहार ” है,उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी ने जो वादे किए थे, उन्हें ईमानदारी से निभाया है.अब जनता की बारी है कि वे इन हाथों को और मजबूत करें ताकि विकास की यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ती रहे.दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने कहा कि जब-जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आते हैं, तब-तब चमकते और बदलते बिहार की मजबूत नींव रखते हैं.आज उनके द्वारा हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जो बिहार के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि एनडीए की डबल इंजन सरकार गांव, गरीब, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है. विधायक देवेशकांत सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से सीवान समेत पूरा बिहार विकास की ओर तेज़ी से अग्रसर है. यह दिन इतिहास में बिहार के नव निर्माण के प्रतीक के रूप में दर्ज होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel