सीवान. डीआरसीसी में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर 11 से 14 अगस्त तक आकांक्षा हाट का आयोजन किया जायेगा. आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के जरिए विभाग से संबंधित जानकारी को प्रदर्शित किया जाएगा. इनमें कृषि विभाग द्वारा तीन स्टॉल, उद्योग विभाग द्वारा चार, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा तीन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक, जीविका द्वारा चार एवं सुधा द्वारा एक स्टॉल लगाया जाएगा. सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक प्रधान को अपने स्तर से अपने-अपने विभाग से संबंधित उत्पादों, कौशल विकास एवं पेंटिंग आदि से संबंधित व्यक्तियों, संस्थाओं को चयनित कर आकांक्षा हाट में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है. आकांक्षा हाट कार्यक्रम में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों, हैंडीक्राफ्ट, हैंडलूम, पेंटिंग, जीविका समूह द्वारा तैयार उत्पादों इत्यादि से संबंधित स्टॉल लगाया जाएगा. जिसका उद्देश्य स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को पहचान कर अवसर एवं प्रोत्साहन देना है. सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को प्रदर्शन के आधार पर पुरस्कृत भी किया जाना हैं. करने का भी निर्णय जिला पदाधिकारी ने लिया है. श्री कृष्णा बाल मेला की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा बैठक सीवान. सीवान में श्री कृष्णा बाल मेला की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के संरक्षक मंडल ने प्रो रवीन्द्र नाथ पाठक की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में वरिष्ठ सदस्य नंदलाल खदारिया, डॉ. शरद चौधरी, डॉ. राजन कल्याण सिंह, सुधाकर प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश साह, रजनीकांत जायसवाल और जादूगर विजय उपस्थित रहे. बैठक में आयोजन समिति के व्यवस्था प्रमुखों के साथ चर्चा कर मेले के स्वरूप और सफल आयोजन के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री कृष्णा बाल मेला में श्रीकृष्ण, राधा, सुदामा, बलराम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का पंजीयन 10 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक मंदिर परिसर में 100 रूपये शुल्क के साथ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

