प्रतिनिधि,सीवान. जिले में नये औद्योगिक क्षेत्र का विकास होगा.औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. बिहार मंत्रिपरिषद ने जिला के मैरवा अंचल के अटवा मौजा से 167.349 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की स्वीकृति प्रदान की है. भूमि अधिग्रहण का यह कार्य आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार के माध्यम से संपन्न होगा. इस अधिग्रहण पर 1 अरब 13 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च होने की संभावना है. जिसे राज्य सरकार वहन करेगी. परियोजना के क्रियान्वयन से जिले में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा. जिससे विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी. इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, . बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति के साथ- साथ भूमि अधिग्रहण के लिए राशि की स्वीकृति भी मिली है. मालूम हो कि आने वाले समय में इसी गांव के समीप से राम जानकी मार्ग भी गुजरेगी. इसका भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यहां उद्योगों के लिए भूमि, बिजली, पानी, सड़क और संचार की सुविधाएं व सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार बिहार को औद्योगिक दृष्टिकोण से विकसित राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैऔर यह कदम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है औद्योगिक विकास होने से विकास का द्वार खुलेंगे और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.डीएम डाक्टर आदित्य प्रकाश ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र से जिले के विकास को और गति मिलेगी. इससे न केवल औद्योगिक विकास होगा, बल्कि जिलावासियों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे.आधारभूत संरचनाओं का विकास होगा. आर्थिक प्रगति के साथ जिले की नई पहचान कायम होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

