15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3.49 लाख पेंशनधारकों के खातों में हस्तांतरित हुए 38.83 करोड़

सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत जिले में कुल तीन लाख 49 हजार 397 पेंशनधारकों को बुधवार को अगस्त माह की पेंशन की राशि 3883.39 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की गई. इस अवसर पर जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई

सीवान. सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत जिले में कुल तीन लाख 49 हजार 397 पेंशनधारकों को बुधवार को अगस्त माह की पेंशन की राशि 3883.39 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तांतरित की गई. इस अवसर पर जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई. इसके अलावा नगर निकायों व प्रखंड मुख्यालयों में भी आयोजित पेंशन महोत्सव में बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारक शामिल हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को संबल प्रदान करना है. साथ ही कहा कि असहाय, वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा माताओं की जीवन यापन में सहारा बनना सरकार की प्राथमिकता है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिलान्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत 93 हजार 427 पेंशनधारियों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1027.69 लाख रुपये अंतरित किया गया. वहीं मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना अंतर्गत एक लाख 70 हजार 910 पेंशनधारकों को 1916.04 लाख रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 13044 लाभार्थियों को 143.82 लाख रुपये, लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 39618 लाभार्थियों को 438.24 लाख रुपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना अंतर्गत 4098 लाभार्थियों को 45.07 लाख रुपये डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel