13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

255 छात्राओं का हुई एनीमिया जांच

बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में एनीमिया जांच शिविर आयोजित कर लगभग 255 छात्राओं का एनीमिया रोग की जांच किया गया. साथ ही छात्राओं को आयरन की गोली सहित फल भी वितरण किया गया.

सीवान.बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय में एनीमिया जांच शिविर आयोजित कर लगभग 255 छात्राओं का एनीमिया रोग की जांच किया गया. साथ ही छात्राओं को आयरन की गोली सहित फल भी वितरण किया गया. भारत विकास परिषद की महिला सदस्यों द्वारा छात्राओं को सैनेट्री पैड भी वितरण कर जागरूक किया गया.शिविर में आयोजित संस्था के प्रांतीय संपर्क संयोजक भारत भूषण पांडेय व सचिव अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को एनीमिया रोग से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए बताया गया कि गुड़ व चना खाने व लोहे की कड़ाही में बना सब्जी भोजन के साथ लेने पर एनीमिया रोग से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही यह भी बताया गया भारत विकास परिषद का उद्देश्य है कि भारत से एनीमिया रोग मुक्त हो जाएं. शिविर में डाक्टर सौरभ सिंह, डॉ ऋचा सिंह, डॉ मिताली राज द्वारा छात्राओं की एनीमिया रोग की जांच करते हुए आवश्यक सलाह दिया गया. इस अवसर पर शाखा के महिला सदस्य अर्चना गुप्ता, गीन्नी सिंह,कोषाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ श्रवण जी, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामाकांत पांडेय, संस्कार संयोजक डाक्टर सुधीर कुमार सिंह, पर्यावरण संयोजक रूपेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, इंदल कुमार सिंह,आनंद मित्तल, वरीय पत्रकार अरविंद सौरभ, संतोष कुमार गुप्ता, आनंद भूषण, विनोद कुमार, शिवम कुमार धनंजय दूबे, चंदन सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel