27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन मामले में असुरक्षा को लेकर अधिवक्ता ने दिया आवेदन

सीवान : जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामलों में पक्ष रखने के लिए अधिकृत जूनियर अधिवक्ता मो मोबीन की ओर से असुरक्षा की आशंका को लेकर गुरुवार को आवेदन दिया गया. विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडे की अदालत में जेल कोर्ट व सिविल कोर्ट के रास्ते में […]

सीवान : जेल के अंदर गठित विशेष अदालत में मोहम्मद शहाबुद्दीन के मामलों में पक्ष रखने के लिए अधिकृत जूनियर अधिवक्ता मो मोबीन की ओर से असुरक्षा की आशंका को लेकर गुरुवार को आवेदन दिया गया.

विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडे की अदालत में जेल कोर्ट व सिविल कोर्ट के रास्ते में असुरक्षा व अन्य आशंकाओं को लेकर आवेदन दिया गया है. दिये गये आवेदन में यह कथन किया गया है कि गत 19 सितंबर 19 को जूनियर अधिवक्ता सुनवाई के लिए जेल कोर्ट में उपस्थित हो गये.
विलंब के कारण वरीय अधिवक्ता अभय कुमार राजन जब जेल गेट पर पहुंचे तो जेल प्रशासन उन्हें मोबाइल के साथ कोर्ट में प्रवेश करने पर रोक लगा दिया. जिसके वजह से अभय कुमार राजन वापस चले आये तथा किसी अनहोनी व अप्रिय बात की आशंका को लेकर जूनियर अधिवक्ता भी कोर्ट से बाहर चले आये.
आवेदन के माध्यम से जूनियर अधिवक्ता मो मोबिन, मोहम्मद फहीम खान व उत्तीम मियां ने निवेदन किया है कि सिविल कोर्ट से लेकर जेल कोर्ट परिसर व जेल कोर्ट में भी उनकी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखकर उचित उपाय किया जाया. अदालत ने सुनवाई के लिए आवेदन को स्वीकार कर लिया.
अभियोजन की ओर से अस्वस्थता के चलते विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह गुरुवार को भी विशेष अदालत नहीं पहुंच सके थे. अदालत में सुनवाई के लिए चार मामले पूर्व से निर्धारित थे. सभी मामलों में आंशिक सुनवाई की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें