30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम आज देंगे 324 करोड़ की योजनाओं की सौगात

सीवान/भगवानपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुभारंभ होगा, यह जिलावासियों के लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित-संरक्षित योजना साबित होगी. भगवानपुर हाट के भगवानपुर कॉलेज प्रांगण से जिले में पूर्ण हो चुकीं 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का लोकार्पण और […]

सीवान/भगवानपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ ही जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान का शुभारंभ होगा, यह जिलावासियों के लिए ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित-संरक्षित योजना साबित होगी. भगवानपुर हाट के भगवानपुर कॉलेज प्रांगण से जिले में पूर्ण हो चुकीं 324 करोड़ रुपये की 354 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ 33 करोड़ की लागत से बने सिसवन के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे.

विभिन्न योजनाओं का एक साथ करेंगे उद्घाटन : इसके साथ ही सीएम बड़हरिया में 5.37 करोड़ की लागत से बने प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र, सीवान सदर के गोपालगंज मोड़ के पास बने 2.51 करोड़ की लागत से बने अतिरिक्त जिला अतिथि गृह, जिला स्वास्थ्य समिति ने 3.51 करोड़ की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुरा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 35.27 लाख की लागत से दरौंदा, जीरादेई, बड़हरिया, बसंतपुर में बने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र सह मनरेगा भवन, जिला कृषि कार्यालय में 106.81 लाख की लागत से बने मानक प्रयोगशाला के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के तहत 8.17 लाख की लागत से जीर्णोद्धार किये गये कुआं व सोख्ते के साथ ही 15 प्रखंडों में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत 75 वार्डों में 712 लाख की लागत से बने निर्माण कार्यों सहित कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
सुबह 11.15 बजे पहुंचेंगे भगवानपुर हाट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार, पांच दिसंबर को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर महाविद्यालय परिसर पहुंचेंगे. कई विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के साथ जन-जागरूकता सम्मेलन के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे. सीएम 126.30 करोड़ की 203 परियोजनाओं का लोकार्पण और 197.79 लाख की 151 परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
सभी योजनाएं वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2021-22 तक की हैं. मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को दोपहर 11:15 बजे भगवानपुर हाट पहुंचेंगे. उसके बाद सिसवन के बावनडीह गांव में बने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे. इसका निर्माण 33.13 करोड़ की लागत से भवन निर्माण प्रमंडल कराया गया है.
जेड प्लस सुरक्षा के बीच होंगे मुख्यमंत्री
भगवानपुर हाट सीवान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गुरुवार को भगवानपुर हाट प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को लेकर हो रहे दौरा पर उनके सुरक्षा को लेकर आयी टीम ने स्थल का दौरा के आवश्यक निर्देश दिया. उनलोगों ने बताया कि जेड प्लस सुरक्षा के बीच मुख्य मंत्री का दौरा होगा. एक दिन पहले से ही भगवानपुर हाट पूरी तरह छावनी में तब्दील हो चुका है.
अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार, बीडीओ डॉ अभय कुमार ने बताया कि हेलीपैड से लेकर सभास्थल पर भी टीम पहुंच कर आवश्यक निर्देश दिया. इधर बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह, महराजगंज विधायक हेम नरायण साह, जिला जदयू अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी आदि ने भी मंच स्थल तथा भ्रमण स्थल का जायजा लिया.
प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण
प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा तैयारियां पूर्ण कर ली है. पिछले चार दिनों से पूरा जिला प्रशासनिक अमला भगवानपुर हाट में ही कैंप किये हुए है. बुधवार को जिला का प्रशासनिक दफ्तर लगभग खाली रहा. डीएम रंजीता, एसपी नवीन चंद्र झा, एसडीएम संजीव कुमार समेत सभी पदाधिकारी कैंप किये हुए थे.
जिलेवासियों को हैं ज्यादा अपेक्षाएं
मुख्यमंत्री के सीवान आगमन पर जिलावासियों को उम्मीद है इन घोषित योजनाओं के अलावा भी विकास से जुड़ी अन्य योजनाओं की भी घोषणा करेंगे. अब तक घोषित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों के जीवन को और सुगम और प्रभावी बनाने के लिए कुछ घोषणाएं कर सकते हैं.
सिसवन के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी करेंगे उद्घाटन
दुल्हन की तरह सजा सीएम के संबोधन के लिए बना मंच
एनएच-101 के चौड़ीकरण का सीएम करेंगे शिलान्यास
एनएच-प्रमंडल छपरा द्वारा भगवानपुरहाट से महम्मदपुर जाने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ-101 के चौड़ीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास सीएम द्वारा किया जायेगा. इस योजना में करीब 770 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-एक द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कई प्रखंडों में 15. 450 किमी सड़कों पर 1,080 लाख रुपये से बननेवाली सड़कों का शिलान्यास के साथ ही आरडब्लूडी प्रमंडल-दो से मैरवा, गुठनी, जीरादेई, हुसैनगंज और दरौली प्रखंड क्षेत्र में बननेवाली सात सड़कों पर 10.29 करोड़, ग्रामीण कार्य प्रमंडल महाराजगंज के तहत मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना में तैयार होने वाली 57 योजनाओं पर 80.14 करोड़ की लागत के साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत 70 वार्डों में निर्माण कार्य शुरू होंगे, जिस पर 173 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उपरोक्त सभी योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
आकर्षण का केंद्र बनी जल-जीवन-हरियाली पर बनी झांकी
भगवानपुर हाट. मुख्यमंत्री के आगमन भगवानपुर कॉलेज भगवानपुर हाट का खेल मैदान दुल्हन की तरह सज-धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री के संबोधन के लिए बना मंच विशेष तौर पर बना है. मुख्यमंत्री गुरुवार को जिले के सवा तीन सौ करोड़ की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
खेल मैदान में जल जीवन हरियाली पर बनी झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग चारों तरफ से घूम कर झांकी को देखते है. पूरा जिला प्रशासन कार्यक्रम को लेकर लगा हुआ है. सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. जिले के सभी एनडीए के नेता मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अपने स्तर से भी लगे हुए है. लोगों की भीड़ जुटाने के लिए वाहनों से प्रचार चल रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन रात-दिन लगे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें