25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल आयेंगे सीएम, तैयारी में जुटा प्रशासन

सीवान/भगवानपुर हाट : सीवान के भगवानपुर हाट में पांच दिसंबर को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत सीएम आ रहे है, जैसे-जैसे सीएम के आगमन का तारीख नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे कार्यक्रम की तैयारी को सफल बनाने के लिए प्रशासन रात-दिन एक किये हुआ है. वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर सीवान आये प्रभारी […]

सीवान/भगवानपुर हाट : सीवान के भगवानपुर हाट में पांच दिसंबर को जल-जीवन-हरियाली यात्रा के तहत सीएम आ रहे है, जैसे-जैसे सीएम के आगमन का तारीख नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे कार्यक्रम की तैयारी को सफल बनाने के लिए प्रशासन रात-दिन एक किये हुआ है. वहीं स्थापना दिवस के अवसर पर सीवान आये प्रभारी मंत्री ने भगवानपुर हाट पहुंच कर जायजा तैयारियों की जानकारी ली. सही माने में पूरा जिला प्रशासन भगवानपुर को सजाने संवारने में लगा हुआ है.

इसी तैयारी को लेकर मंगलवार को जिला के प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार,डीएम रंजीता व एसपी नवीनचंद्र झा व विधायक हेमनारायण साह ने सम्मेलन स्थल का दौरा कर एसडीओ महाराजगंज व बीडीओ डॉ अभय कुमार से मंत्रणा कर तैयारियों की अद्यतन जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया.
पांच दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार का जल जीवन हरियाली योजना के तहत भगवानपुर हाट प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत व सोंधानी पंचायत के स्थानीय काश्तकार मनोज सहनी व ललित मोहन के द्वारा सैकड़ों वर्षों के बेकार पड़े भूमि के साढ़े तीन एकड़ भूमि पर तालाब का निर्माण कर मछलीपालन किया जा रहा है, वहां पर सीएम का भ्रमण करने का कार्यक्रम है. इसके बाद भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर हाट के परिसर में सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है.
महाराजगंज एसडीओ व डीसीएलआर कर रहे है कैंप : सीएम के यात्रा की तैयारियों को लेकर महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार व डीसीएलआर प्रवीण कुमार लगातार कार्यों की निगरानी के लिए कैंप किये हुए है. इस अवसर पर सीओ युगेश दास, जदयू नेता अशोक कुमार शर्मा, अवधेश कुमार पांडेय, नागेंद्र उपाध्याय, दारा सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
बैरिकेडिंग ऐसी कि परिंदा भी न मार सके पर
मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभा स्थल, हेलीपैड स्थल व भ्रमण स्थल के पास चारों तरफ से बैरिकेडिंग किया जा रहा है. इसके लिए चारों तरफ से बॉस के खंभे को खड़ाकर बैरिकेडिंग किया जा रहा है. वहीं लोगों के गलत बिजली बिल के सुधारने के लिए विद्युत विभाग ने कैंप लगाकर लोगों की समस्या का समाधान कर रहा है.
ताकि किसी प्रकार से इसकी शिकायत की कोई गुंजाइश ने रहे. जबकि पीएचडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सड़क किनारे गिर रहे पानी को बंद करने के लिए लगातार पाइप की मरम्मती का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. गांवों में नल के जल के लिए बिछायी गयी पाइप को मजदूर लगाकर ठीक किया जा रहा है.
जल-जीवन-हरियाली की थीम पर पेंटिंग से पटी दीवार
सीएम के आगमन को लेकर भगवानपुर महाविद्यालय भगवानपुर हाट के सभी चहारदीवारी से लेकर भवन के सभी दीवार पर जल जीवन हरियाली के थीम के पेंटिंग से रंगने के कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. जबकि परिसर में जल जीवन हरियाली के थीम पर झांकी का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें वन्यजीव, पहाड़, जंगल, झरना आदि का चित्रण कर जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपने तरफ खिंच रहा है. इस झांकी को देखने के लिए दिनभर स्थानीय लोग उमड़ रहें है.
सीएम के स्वागत में बाजार को अतिक्रमण मुक्त स्थानीय प्रशासन में अपने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर सीएम के स्वागत के लिए भगवानपुर बाजार को अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है. जबकि एनएच-331 सड़क के दोनों तरफ से निकलने वाली सड़क के मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बैरिकेडिंग किया गया है.
वहीं जल-जीवन-हरियाली यात्रा के लेकर सीएम के आगमन पर भगवानपुर हाट के सभी मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए सैकड़ों मजदूर व मशीन की सहायता से रात भर कार्य किया जा रहा है. सीएम के भ्रमण स्थल के सड़क मार्ग से लेकर खाली भूमि पर नारियल व महोगनी के पौधा को लगाने के लिए सैकड़ों मजदूर व मनरेगा के अधिकारी लगे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें