सीवान : नगर पर्षद क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को लेकर सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा. सीवरेज निर्माण के लिए पहले चरण में डीपीआर और बीओक्यू बनाने को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू की जायेगी ताकि मास्टर प्लान तैयार होने पर स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जा सके. बुधवार को नगर पर्षद की साधारण बैठक में इस पर मुहर लगा दी गयी.
Advertisement
सीवरेज सिस्टम निर्माण पर नगर पर्षद बोर्ड की लगी मुहर
सीवान : नगर पर्षद क्षेत्र में जल निकासी की समस्या को लेकर सीवरेज सिस्टम का निर्माण किया जायेगा. सीवरेज निर्माण के लिए पहले चरण में डीपीआर और बीओक्यू बनाने को लेकर निविदा प्रक्रिया शुरू की जायेगी ताकि मास्टर प्लान तैयार होने पर स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जा सके. बुधवार […]
सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से सीवरेज सिस्टम निर्माण करने की बात कही. कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने इसके लिए एजेंसी निर्धारित करने की बात कही. अध्यक्षता कर रहे सभापति सिंधु सिंह ने कहा कि सीवरेज से लोगों को बरसात के दिनों में काफी राहत मिलेगी और जलजमाव से निजात मिलेगी.
मौके पर उपसभापति बबलू शाह, पार्षद लिसा लाल, रंजना श्रीवास्तव, गीता देवी, शहनाज बानों, बच्ची देवी, परमिला देवी, रेनू देवी, प्रियका देवी, मंजू देवी, नूर तारा, रीता देवी, राजन साह, अमित कुमार सिंह, सुनिल कुमार, जयप्रकाश, लाडली खातुन, सलिम सिद्दीकी पिंकू, उदय कुमार वर्मा, पवन कुमार मौजूद रहे.
पहले कार्य के बाद ही संवेदक को दूसरा कार्य
बैठक में पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू ने संवेदक को आवंटित पहला कार्य पूरा नहीं होने तक दूसरा कार्य नहीं देने का मुद्दा उठाया. वार्ड पार्षद अमित सिंह ने कहा कि नगर पर्षद द्वारा केवल पांच वार्ड में ही चापाकल लगाया गया है. इससे पार्षदों के बीच रोष है.
वार्ड पार्षद मोजसन प्रवीण ने कहा कि महिला वार्ड पार्षद होने के कारण मेरे क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है. वार्ड पार्षद इरफान खां ने कहा कि प्रोसिडिंग में कार्य लिखा जाता है, लेकिन कार्य नहीं होता है.
पौधारोपण कर होगा शहर का सौंदर्यीकरण
नप की साधारण बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रमुख प्रधान सड़क, मुख्य सड़क एवं प्रमुख चौक -चौराहों पर पौधारोपण किया जायेगा. वहीं पार्षदों ने पौधारोपण के अलावे सड़क की दोनों तरफ पेवर ब्लाॅक लगाने, यात्री शेड बनवाने व कुर्सी निर्माण सहित अन्य मांग रखी. बैठक में ललित बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण पर भी चर्चा की गयी.
वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ है कि संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मियों का मानदेय 10 हजार 500 रुपया किया जायेगा. पहले इन्हें 8 हजार 200 रुपया मानदेय मिलता था. बैठक में गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान में लगे प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को ऊंचा करने पर चर्चा हुई. इसके अलावे स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद झगडु साह, अमर शहीद उमाकांत सिंह एवं पूर्व सांसद उमाशंकर सिंह की प्रतिमा लगाने पर भी चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement