सीवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गोपाल गांव के चंवर में स्थित झोंपड़ी के पीछे एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. युवती की पहचान बरहन गांव निवासी अनवर मियां की पुत्री बतायी जाती है. जिसे रविवार की देर शाम उसके प्रेमी ने साथियों संग मिलकर जबरन घर से उठा लिया था. शव मिलने के बाद युवती के घर में कोहराम मच गया. माता के बयान पर पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. वहीं उसके साथी की तलाश में छापेमारी भी कर रही है.
बताते चले कि सोमवार की सुबह गांव के लोग चंवर में शौच करने के लिए जा रहे थे. तभी श्मशान घाट के समीप एक झोंपड़ी के पीछे एक युवती का शव देखा. शव मिलने की सूचना जंगल की आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. देखते ही दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी.