सीवान : भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौनी से जिले के लोग परेशान है. बिजली आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी आना आम बात हो गयी है. बिजली नहीं रहने के कारण ऊमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है. उन्हें 24 घंटे में महज आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है.
Advertisement
बिजली की आंखमिचौनी से बढ़ी परेशानी
सीवान : भीषण गर्मी में बिजली की आंखमिचौनी से जिले के लोग परेशान है. बिजली आपूर्ति में तकनीकी गड़बड़ी आना आम बात हो गयी है. बिजली नहीं रहने के कारण ऊमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है. उन्हें 24 घंटे में महज आठ से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही […]
बिजली विभाग के पदाधिकारियों के रवैया के कारण उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और उन्हें बिना पंखा के ही दिन-रात गुजारना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बद से बदतर है. इससे संबंधित कोई समय निर्धारित नहीं किया गया है.
कभी फोन नहीं लगता, तो कभी कॉल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझते: बिजली की नियमित आपूर्ति में हो रहीं गड़बड़ी को लेकर संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने के लिए मोबाइल फोन पर संपर्क कर लेना बहुत ही मुश्किल साबित हो रहा है.
उनका फोन हर वक्त व्यस्त बताता है. अगर कॉल होता भी है तो अधिकारी कॉल रिसीव नहीं करते हैं. ऐसे में अनियमित आपूर्ति से ऊमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद विभागीय स्तर पर बिजली की नियमित आपूर्ति की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है.
कभी मेंटेनेंस, तो कभी फॉल्ट बता कर ठप की जाती है आपूर्ति : जानकारी के अनुसार कभी मेंटेनेंस कार्य के नाम पर घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित कर दी जाती है तो कभी फॉल्ट का बहाना बनाकर आपूर्ति ठप कर दी जाती है. लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. दयनीय बिजली व्यवस्था के कारण इस भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे हैं. गर्मी के मौसम में नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से काफी परेशानी बढ़ गयी है.
ग्रामीण फीडर से ही शहरी फीडर का काम ले रहे विद्युतकर्मी
भगवानपुर हाट. प्रखंड में रविवार की शाम बारिश होने के बाद से पावर ट्रिप के होने से भगवानपुर हाट के विद्युत उपभोक्ता परेशान है. परेशानी के समाधान के लिए विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गये मोबाइल नंबर पर उपभोक्ताओं के फोन करने के बाद कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हो रहा है.
जबकि उपभोक्ताओं बिजली के लिए परेशान है. प्रखंड मुख्यालय में स्थित विद्युत स्टेशन के भगवानपुर शहरी फीडर विगत एक वर्ष से चालू नहीं हुआ. इस फीडर के चालू नहीं होने से सोंधानी फीडर पर ही भगवानपुर शहरी फीडर के उपभोक्ताओं का बिजली की आपूर्ति सोंधानी फीडर से होता है.
जिसके कारण सोंधानी फीडर पर अतिरिक्त लोड होने से बराबर पावर ट्रिप होती रहता है. इतना ही इस सब स्टेशन से सागर सुल्तानपुर फीडर को भी चालू नहीं किया गया. जिससे दूसरे फीडर पर अतिरिक्त लोड होने से बराबर विद्युत आपूर्ति में कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. दूसरे तरफ बिजली उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है.
उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं करता है तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन होगा. उपभोक्ताओं ने कहा कि एक तो पहले गांव में बिजली नहीं थी तो सभी घरों में लोग वैकल्पिक व्यवस्था रखते थे. जब से बिजली की आपूर्ति समय से हो रही तब से लोगों के घर से वैकल्पिक व्यवस्था खत्म हो गयी है. कनीय विद्युत अभियंता धीरज कुमार से मोबाइल पर बात करने की कोशिश करने पर उनके द्वारा मोबाइल नहीं उठाया गया.
24 घंटे बाद भी नहीं आयी बिजली
सिसवन : प्रखंड क्षेत्र में करीब 24 घंटे बाद भी अब तक बिजली नहीं आने से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. बता दें कि रविवार की शाम पांच बजे तक प्रखंड के सभी फीडर में बिजली की सप्लाइ हो रही थी. तब बारिश आने के पूर्व ही बिजली को काट दी गयी.
तब से अब तक करीब 24 घंटे बाद भी क्षेत्र में बिजली सप्लाइ नहीं की गयी है. जिससे उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. इसको लेकर गुड्डू कुमार विद्यार्थी ने जेइ से बात किया तो उन्होंने बताया कि रघुनाथपुर से आने वाली 33 केवीए तार में बारिश को लेकर फॉल्ट हो गयी है, जिसको सुधार की जा रही है. सोमवार के देर रात बिजली की सप्लाइ होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement