पचरुखी.थानाक्षेत्र के जसौली गांव के बलुआ टोला में करेंट लगने से जख्मी किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक द्वारिका राम के तेरह वर्षीय पुत्र छोटू कुमार है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटू घर से बाहर कही खेल रहा था. तभी बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने के लिए अपने घर में प्रवेश किया. तभी किसी विद्युत तार क़ी चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लें जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.मौत की घटना के बाद माता पिता सहित अन्य परिजनों का रो रोकर हाल बुरा हो गया था.इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. अपराध की योजना बना रहे पांच युवक हथियार के साथ गिरफ्तार प्रतिनिधि,भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से मंगलवार को भगवानपुर हाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार युवकों को अपराध की योजना बनाते समय हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से दो कट्टा, पांच कारतूस और दो बाइके बरामद की..गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस जब्त बाइक की वैधता की जांच में भी जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

