महाराजगंज : महाराजगंज थाने के आकाशी मोड़ से पकड़े गये युवक को गलत आरोप लगाकर जेल भेजने को ले ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. ग्रामीणों ने महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय का घेराव कर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया. मामला आर्म्स एक्ट के तहत युवक को गलत मुकदमे में फंसाने को लेकर है.
Advertisement
गलत आरोप में युवक को जेल भेजने को लेकर एसडीपीओ कार्यालय पर प्रदर्शन
महाराजगंज : महाराजगंज थाने के आकाशी मोड़ से पकड़े गये युवक को गलत आरोप लगाकर जेल भेजने को ले ग्रामीणों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. ग्रामीणों ने महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय का घेराव कर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ पुरजोर प्रदर्शन किया. मामला आर्म्स एक्ट के तहत युवक को गलत मुकदमे में फंसाने को […]
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गलत तरीके से युवक के पास से आर्म्स दिखा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित मुन्ना चौधरी के छोटे भाई मंटू कुमार चौधरी ने थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में हमलोग शराब का कारोबार करते थे. जो फिलहाल में शराबबंदी के बाद अपने कारोबार को बंद कर दिया है.
थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा प्रत्येक दिन हमारे घर जाकर छापेमारी करते थे और घर में रखे कितने सामान उठाकर ले जाते थे. साथ ही हर बार थानाध्यक्ष घर के अन्य सदस्यों पर दबाव डालते थे. कहते थे कि लुका- छिपाकर शराब का कारोबार कर रहे हो, जिसमें से प्रशासन को कुछ नहीं दे रहे हो.
आरोपित के भाई मंटू चौधरी ने लिखे हुए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा कि थानाध्यक्ष ने हम परिवारवालों से 50 हजार रुपये की मांग की. जब हमलोगों ने देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुकदमे में फंसाने की बात कही थी. 21 अप्रैल को थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ छोटका टेघड़ा गांव पहुंचे और घर में बैठे मेरे बड़े भाई मुन्ना चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
परिजन यह जानने की कोशिश करने में पूरे दिन लगे रहे कि आखिर पुलिस उन्हें क्यों गिरफ्तार किया है. बाद में जानकारी हुई कि पुलिस ने आर्म्स रखने के जुर्म में मेरे बड़े भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
बुधवार की सुबह गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूटा उठा और महाराजगंज एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोगों ने कार्यालय का घेराव कर प्रशासन के खिलाफ जमकर बवाल किया. ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस निर्दोष मुन्ना चौधरी को न्याय दिलाये और फर्जी मुकदमे वापस ले.
इधर एसडीपीओ कार्यालय पहुंचे सैकड़ों लोगों ने निर्दोष मुन्ना चौधरी को न्याय दिलाने और थानाध्यक्ष पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ हरीश मिश्रा कुमार को आवेदन दिया है. प्रदर्शन करनेवालों में आजाद अंसारी, विक्की कुमार, दिलदार खान, औहाब खान, अब्दुल बारी, छोटेलाल साह, खुशबूदिन खाँ, मुकेश शाह, लक्ष्मण शाह, विजय सोनी, जयशंकर शाह, तेज कुमार, रंजू कुमारी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement