12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

महाराजगंज : रविवार को थाना परिसर में होली त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. एसडीओ ने रगों के त्योहार होली पर्व को शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने भाईचारे के त्योहार होली में किसी तरह की अफवाह फैलाने […]

महाराजगंज : रविवार को थाना परिसर में होली त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. एसडीओ ने रगों के त्योहार होली पर्व को शांति व सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील की. उन्होंने भाईचारे के त्योहार होली में किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि होली में ध्यान रखे कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन न करे. अगर कोई अराजकता फैलाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है. ऐसे लोगों पर अनुमंडल प्रशासन पैनी नजर रखने की सलाह ही है.
उन्होंने ने कहा कि होली के पर्व पर छोटी-छोटी बातों को मुद्दा न बनाये और भाईचारे के साथ पर्व को मनाये नहीं की जायेगी. थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि किसी की भावना के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जायेगी. हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष दिनेश साह, पवन कुमार, जगदीश सिह, मोहन कुमार पदमाकर, हरिशंकर आशीष, वार्ड पार्षद उमाशंकर सिह, राजेश कुमार, मो. मुस्लिम, इम्तियाज अहमद, श्यामदेव राय, शिवजी यादव, रामबाबू प्रसाद, काशीद हुसैन, राजकिशोर प्रसाद गुप्ता, ई. अशोक कुमार गुप्ता, मो. मुस्लिम, चुनचुन सिंह, टुन्ना मियां, रामबाबु प्रसाद, शमशाद आलम व मननु सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें