30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज में छात्रों के हंगामे से परीक्षा में नकल कराने की खुली पोल

सीवान : सराय ओपी थाने के चांप इंडियन टेक्निकल कॉलेज परिसर में बुधवार को परीक्षार्थियों द्वारा हंगामे के बाद दोनों ओर से पथराव की घटना ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा कराये जाने वाले वोकेशनल कोर्स की परीक्षा में अनियमितता की पोल खोल दी है. परीक्षार्थियों ने बताया कि इंडियन टेक्निकल कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा […]

सीवान : सराय ओपी थाने के चांप इंडियन टेक्निकल कॉलेज परिसर में बुधवार को परीक्षार्थियों द्वारा हंगामे के बाद दोनों ओर से पथराव की घटना ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों द्वारा कराये जाने वाले वोकेशनल कोर्स की परीक्षा में अनियमितता की पोल खोल दी है.

परीक्षार्थियों ने बताया कि इंडियन टेक्निकल कॉलेज के परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान चिट, मोबाइल एवं ब्लू तुथ की मदद ले रहे थे. परीक्षार्थियों से मोटी रकम लेकर एमबीए से लेकर पारा मेडिकल कोर्स की परीक्षाओं में किस प्रकार मैनेज होता है इसका छात्रों ने अपनी जुबान से पत्रकारों को बताया.
जिन पांच केआरसी की परीक्षा हो रही है उन नॉलेज रिसोर्स सेंटरों में मानक के अनुसार न तो शिक्षक हैं और न प्रयोगशाला. परीक्षा को पूरी तरह से मैनेज कर छात्रों को डिग्री दिलाने का काम किया जाता है. एसडीएम संजीव कुमार ने स्वयं कहा कि परीक्षा केंद्र में इतनी अधिक संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, लेकिन प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं थी.
हंगामे के शांत होने के बाद किया गया बल प्रयोग : इंडियन टेक्निकल कॉलेज में हंगामे के बाद सीओ सिद्धनाथ सिंह ने मामले को करीब शांत करा दिया था, लेकिन सूचना मिलने के बाद एसडीएम संजीव कुमार व एएसपी कांतेश कुमार मिश्र जब पहुंचे तो उनके साथ पहुंचे जवानों ने परीक्षार्थियों पर अंधाधुंध लाठियां बरसानी शुरू कर दी. पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के बाद भगदड़ मच गयी.
भगदड़ में जहां करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. वहीं दूसरी ओर गांव के कई लोग पुलिस की लाठी एवं भगदड़ में जख्मी हो गये. परीक्षा में करीब एक हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. हंगामे के कारण इस्लामिया कॉलेज को छोड़ सभी अन्य चार केआरसी के छात्रों ने परीक्षा दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें