14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने दो दिन पहले दिया जेवर बनाने का ऑर्डर, डिलेवरी के समय हथियार दिखा लूट लिये छह लाख के आभूषण

सीवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां बाजार स्थित आभूषण दुकान शुभलक्ष्मी ज्वेलर्स में मंगलवार को ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने हथियार दिखाकर करीब छह लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गये. लूट की घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना […]

सीवान : जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां बाजार स्थित आभूषण दुकान शुभलक्ष्मी ज्वेलर्स में मंगलवार को ग्राहक बनकर पहुंचे अपराधियों ने हथियार दिखाकर करीब छह लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गये. लूट की घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी कांतेश कुमार मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्वर्ण व्यवसायी से पूछताछ करने के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी में जुट गये.

घटना के संबंध में दुकानदार मनजी प्रसाद ने बताया कि दो दिन पूर्व ही मोबाइल नंबर 9170296206 से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि उसके घर शादी है. उसके लिए उसे गहनों की जरूरत है. गहने के भाव निर्धारित होने पर दुकानदार ने मंगलवार को गहने देने की बात कही. मंगलवार 10 बजे के करीब स्लेटी कलर की होंडा साईन बाइक पर सवार दो युवक दुकान में आये और फोन पर दिये ऑर्डर की डिलेवरी देने की बात कही. ग्राहक बन कर आये अपराधियों ने पहले जेवरों को अलग-अलग तौलने को कहा. उसके बाद सभी जेवरों को एक साथ वजन कर पैक करने को कहा. दुकानदार मन जी प्रसाद ने सभी आभूषणों को एक साथ एक बैग में भर कर रखा. इसी क्रम में एक युवक ने दुकानदार पर बंदूक तान दी तथा दूसरे ने गहनों से भरे बैग को उठा लिया तथा महादेवा के तरफ भाग निकले. गहनों की कीमत लगभग छह लाख बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें