सीवान:बिहारमें पूर्वोतर रेलवे के सीवान-थावे रेलखंड पर सीवान कचहरी एवं अमलोरी स्टेशन के बीच मानव रहित रेल फाटक पर एक बेगनआर कार की टक्कर ट्रेन से हो गयी. इससे पहले जान बचाने के लिए कार सवार वाहन को रेलवे ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गये. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान से कप्तानगंज जाने वाली ट्रेन सीवान कचहरी स्टेशन से करीब 11.06 बजे खुली. ट्रेन करीब 11.11 मिनट पर जब छोटपुर गांव के समीप पहुंची तो चालक ने देखा कि एक कार चालक मानव रहित रेल फाटक फाइव सी को पार कर रहा है. ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन की रफ्तार को कम कर दी. दूसरी ओर कार का चालक ट्रेन की सामने से आता देख कार को छोड़कर फरार हो गया. कार का कुछ हिस्सा लाइन पर होने के कारण ट्रेन के इंजन से उसका पिछला हिस्सा टकराया और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रेन का चालक बिना गाड़ी को रोके रवाना हो गया.
इधर, घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा कार को जब्त किया. उन्होंने बताया कि मानव रहित रेल फाटक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने तथा ट्रेन में टक्कर मारने को लेकर गाड़ी के मालिक व चालक पर मुकदमा कायम किया गया है. उन्होंने बताया कि चालक व सवार के फरार हो जाने के कारण कार के मालिक का नंबर पता नहीं चला है. कार पर दिल्ली का नंबर है.