मामला मुखियापति द्वारा की गयी पिटाई का
Advertisement
पीड़ित महिला ने एसपी से लगायी सुरक्षा की गुहार
मामला मुखियापति द्वारा की गयी पिटाई का मुखियापति पर मारपीट व आभूषण छीनने के साथ दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप स्थानीय थाने से ले एसपी तक को दिया आवेदन सीवान : गोरेयाकोठी थाने के पुरंदरपुर निवासी महिला कुमुद देवी उर्फ प्रभा देवी ने एसपी सौरभ कुमार शाह के जनता पहुंच कर न्याय की गुहार […]
मुखियापति पर मारपीट व आभूषण छीनने के साथ दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप
स्थानीय थाने से ले एसपी तक को दिया आवेदन
सीवान : गोरेयाकोठी थाने के पुरंदरपुर निवासी महिला कुमुद देवी उर्फ प्रभा देवी ने एसपी सौरभ कुमार शाह के जनता पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उसके साथ मारपीट की गयी और आभूषण छीनने के साथ ही दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया. महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पंचायत के ही भिठ्ठी गांव निवासी मुखिया पति धर्मेद्र वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा उसकी संपत्ति दखल करने में लगे हैं. 19 दिसंबर को अपने 25 समर्थकों के साथ पहुंचे और महिला के ससुर व उसकी पिटाई की.
महिला ने इज्जत लूटने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है. इस मामले में भिठ्ठी निवासी देवेंद्र प्रसाद, जवाहर साल, जमालुद्दीन अंसारी, पुरुषोत्तम प्रसाद, इंद्रजीत प्रसाद, अखिलेश ठाकुर आदि के शामिल होने की बात कही गयी है. आवेदन में कहा गया है कि ये सभी अपनी गाड़ी से पहुंचे और जमीन का पिलर उखाड़ कर फेंकने लगे और विरोध करने पर उसकी पिटायी की.
2008 से चल रहा है मामला : पीड़िता ने बताया कि 2008 से विवाद चल रहा है. उसकी 16 कट्ठा 16 धुर के एक प्लॉट में से तीन कट्ठा जमीन पर मुखिया पति मुन्ना वर्मा ने मिट्टी भरवा कर सड़क निर्माण करवा दिया. इसके बाद वह एसडीओ कोर्ट में गयी, जहां उसके पक्ष में निर्णय हुआ. वहीं जिलाधिकारी ने भी उसके पक्ष में फैसला देते हुए जमीन की मापी कर पिलर लगवाने का आदेश दिया था. इसके बाद सीओ की देखरेख में जमीन की मापी हुई और रास्ते के लिए तीन फुट जमीन छोड़ते हुए पिलर लगवाया गया. फिर 2016 में फसल नष्ट करने व पिलर से छेड़छाड़ करने के बाद महिला ने गोरेयाकोठी सीओ से गुहार लगायी थी. लेकिन इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. महिला ने बताया कि सड़क के लिए उसके तीन फुट के बाद चार फुट के करीब सरकारी जमीन है. वहीं बगल से भी जमीन छोड़ने की बात सीओ ने कही थी. लेकिन इसके उल्टे उस जमीन पर निर्माण कार्य व घेराबंदी मुन्ना वर्मा के इशारे पर कर ली गयी.
क्या कहते हैं आरोपित
क्षेत्र के होने के नाते स्कूल का रास्ता अवरुद्ध होने के बाद मैं वहां पहुंचा था. मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. मेरी छवि को धूमिल करने के लिए यह आरोप लगाया जा रहा है. जिस घटना की बात कही जा रही है. वह साजिश के तहत की गयी है. ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं है. जिस समय की घटना बतायी जा रही है. उस समय पुलिस व प्रशासन मौजूद था.
मुन्ना वर्मा
क्या कहते हैं सीओ
मेरे सामने ऐसी कोई घटना नहीं हुयी है. घटना के समय मैं वहां नहीं था. स्कूल का रास्ता अवरुद्ध होने के मामले में सूचना मिलने पर जमीन का नापी करायी जा रही है. जमीन डीह बासगीत की है. जिसके संबंध में विभाग से आदेश मांगा गया है. आमसभा में महिला के ससुर द्वारा सड़क के लिए जमीन देने की बात भी समाने आयी है. वहीं एक निर्माण भी महिला द्वारा कराया गया है. बहरहाल पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
राजेश कुमार, सीओ गोरेयाकोठी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement