Bihar: सीवान में एक भीषण रोड एक्सीडेंट (Road Accident) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पटना-सीवान मुख्य मार्ग (Patna-Siwan Main Road) पर सोमवार को बाइक सवार तीन छात्रों को एक पिकअप वाहन ने कुचल दिया है. तीनों छात्रों की उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. छात्र अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकले थे. हादसे में एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी है. जबकि, अन्य दो छात्र घायल हैं. दुर्घटना सराय ओपी थाना क्षेत्र स्थित सहलौर गांव के पास हुई है.
घायलों और गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया ड्राइवर
हादसा इतना जबर्दस्त था कि टक्कर के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद ड्राइवर पिकअप छोड़कर फरार हो गया. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि टक्कर के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इसके साथ ही, पुलिस को भी सूचना दी. पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गयी और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायल छात्रों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पैक्स अध्यक्ष हैं मृतक के पिता
बताया जा रहा है कि मृतक छात्र की पहचान सहलौर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह के बेटे निखिल कुमार के रुप में हुई है. जबकि, रोहन कुमार और अंकित कुमार दुर्घटना में घायल हुए हैं. अंकित सहलौर में अपने नाना के घर पर रहकर पढ़ाई करता था. तीनों रोज एक साथ कोचिंग जाते थे. घटना के बाद, मृतक के घर में मातम पसर गया है. सड़क दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इक्कठा हो गए और सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे. हालांकि, बाद में लोगों को शांत कराया गया और पिकअप को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया.