28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के नौ केंद्रों पर सिपाही पद के लिखित परीक्षा आज

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पद पर चयन के लिए रविवार को जिले के नौ केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी.

डुमरा. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पद पर चयन के लिए रविवार को जिले के नौ केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित होगी. उक्त परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया है. साथ ही सभी केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखने व विधि व्यवस्था को लेकर उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. बताते चले कि उक्त परीक्षा 18 अगस्त के बाद 21 अगस्त, 25 अगस्त व 28 अगस्त को एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित की जाएगी. — केंद्रवार परीक्षार्थियों की संख्या

परीक्षा केंद्र संख्या

सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा 800

कमला बालिका उच्च विद्यालय 800

एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय 550

श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय 400

श्री मथुरा उच्च विद्यालय 400

नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर 280

ओरियंटल मध्य विद्यालय 280

मध्य विद्यालय चकमहिला 280

मध्य विद्यालय मधुबन 240

— समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष होगा स्थापित

बताया गया कि अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न होगा. अभ्यर्थियों का 11 बजे पूर्वाह्न तक ही प्रवेश होगा. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की जाएगी. अभ्यर्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन व किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केंद्र के आसपास की फोटो स्टेट दुकानों, गेस्ट हाउस व कोचिंग सेंटर पर निगरानी रखने का निर्देश दिए गए. वहीं सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिला स्तर पर समाहरणालय परिसर स्थित विमर्श कक्ष में जिला नियंत्रण कब स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष संख्या 06226-250317 एवं 250318 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें