सुप्पी. प्रखंड के मनियारी खरहिया टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में 17 फरवरी को वर्ग संचालन के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से पांच बच्चों के जख्मी होने की घटना को लेकर आखिरकार शिक्षा विभाग की तंद्रा टूटी. प्रभात खबर में लगातार छप रही खबर के बाद शनिवार को विभागीय एडीपीसी जीवन कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम पहुंचकर जांच की. जांच टीम में कनीय अभियंता निशांत कुमार एवं उज्ज्वल कुमार देव भी शामिल थे. टीम ने विद्यालय के भवनों के मरम्मत कार्य की गुणवत्ता को भी देखा तथा प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार झा से इसकी जानकारी ली. हालांकि 17 फरवरी के हादसे तथा इसमें लापरवाही को लेकर जांच टीम ने कोई बात नहीं की. अलबत्ता सोमवार से स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया. सोमवार से शिक्षण कार्य प्रारंभ हो, इसके लिए प्रधानाध्यापक को मजदूर रखकर संवेदक द्वारा कराए गए सभी रूम की छत का प्लास्टर हटवाकर हर हाल में शिक्षण कार्य प्रारंभ करने की बात कही. पूछने पर एडीपीसी कुमार ने बताया कि घटना की जांच की गयी है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व स्थानीय वार्ड सदस्य कृष्णा देवी से भी प्रधानाध्यापक को सहयोग करने और बच्चों के अभिभावकों को सोमवार से अपने बच्चों को भेजना के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया है. बताते चले कि 17 फरवरी को विद्यालय में हुए हादसे को लेकर डीइओ के आदेश पर बीइओ सरिता कुमारी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें प्रधानाध्यापक, जेइ व संवेदक को आरोपित किया है. वहीं, प्रधानाध्यापक ने भी प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें जेइ व संवेदक को आरोपित किया है. लेकिन, अव्वल यह कि घटना के चार दिन बीतने के बाद भी इस मामले में किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है