13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण संपन्न हुई सिपाही पद की लिखित परीक्षा

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पद पर चयन के लिए बुधवार को जिले के नौ केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई

डुमरा. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त पद पर चयन के लिए बुधवार को जिले के नौ केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई. प्रशासनिक व्यवस्था के बीच उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. एकल पाली में 12 बजे मध्याह्न से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित परीक्षा के दौरान डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सीतामढ़ी उच्च विद्यालय, कमला बालिका उच्च विद्यालय, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय, ओरियंटल मध्य विद्यालय व नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर समेत अन्य केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्राधीक्षक व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बताते चले कि उक्त परीक्षा को स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया था. साथ ही सभी केंद्रों के गतिविधियों पर नजर रखने व विधि व्यवस्था को लेकर उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया था. उक्त परीक्षा अब 11 अगस्त, 18 अगस्त, 21 अगस्त, 25 अगस्त व 28 अगस्त को आयोजित किया जाएगा.

— केंद्रवार उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या

परीक्षा केंद्र संख्या

सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा 610

कमला बालिका उच्च विद्यालय 601

एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय 424

श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय 301

श्री मथुरा उच्च विद्यालय 307

नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर 212

ओरियंटल मध्य विद्यालय 221

मध्य विद्यालय चकमहिला 218

मध्य विद्यालय मधुबन 188

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें