सुप्पी. प्रखंड क्षेत्र के मोहनी मंडल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5, 7 एवं 8 में नाला निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि नाला निर्माण में घटिया किस्म के सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है. शिकायत करने पर संवेदक द्वारा सामने में सही तरीके से काम कराया जाता है और बाद में घटिया निर्माण कराया जाता है. प्रदर्शन में शामिल स्थानीय बिगन महतो, इंद्रजीत कुमार यादव, अरुण कुमार, नीतीश कुमार, संजय गिरी, शांति देवी, किशोरी ठाकुर व शंकर साह समेत अन्य ने कहा कि आगे नाला का निर्माण हो रहा है और पीछे टूट रहा है. इस प्रकार से निर्माण कार्य हुआ तो जल्द हीं नाला ध्वस्त हो जाएगा. वे लोग मजदूरी करने वाले हैं. बैठ कर काम नहीं करवा सकते ऐसे में संबंधित अधिकारियों अपने निगरानी में निर्माण कार्य कराना चाहिए. इस बाबत विधायक व कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता नहीं होनी चाहिए. संबंधित पदाधिकारी से बात कर मामले की जांच कराई जाएगी. वहीं, बीडीओ रितेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. लिखित शिकायत मिलने पर मामले की जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी. इधर, मुखिया तैयबा खातून ने कहा कि नाला निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखा जा रहा है. किसी प्रकार की अनियमितता नहीं बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

