सीतामढ़ी. शनिवार की संध्या लगभग 7.45 बजे बैरगनिया थाना क्षेत्र के आवकारी चौक स्थित टिल्लू जी हार्डवेयर दुकान के समीप बाइक मिस्त्री जय किशोर महतो उर्फ जय कुमार(40 वर्ष) पिता गोकुल महतो को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा गोली मारने की घटना के पीछे मामा और भांजा के बीच चल रहा व्यवसायिक विवाद है. प्रथमदृष्टया जांच का हवाला देते हुए पुलिस ने इसकी बात कही है. रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में घटना का कारण मामा एवं भांजे के बीच व्यवसायिक विवाद बताया जा रहा है. मामले में अग्रिम विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बताया गया कि बाइक सवार दो व्यक्तियों के द्वारा गोली मारकर घायल कर देने की सूचना स्थानीय थाना को प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही बैरगनिया थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया गया. घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी स्थिति वर्तमान में स्थिर है. घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, खोखा एवं बुलेट बरामद किया गया है. वहीं, घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

