बाजपट्टी. रविवार की अहले सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव पुलिस ने देखा है. किशोर का शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी किशोरी राय के पुत्र रविरंजन कुमार 18 वर्ष के रूप में की गई है. ग्रामीणों द्वारा गेट संख्या 43 व 44 के मध्य आबिदपुर गांव के सामने ट्रैक पर शव को देखा गया. इस के बाद ट्रैकमैन को सूचित किया गया. छानबीन के बाद उसके परिजनों को बुलाकर शव को सौंप दिया गया. स्थानीय थाना से एसआई सोनेलाल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पर भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

