21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : गोयनका कॉलेज मैदान में 22 दिसंबर से लगेगा स्वदेशी मेला

शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार ने स्वदेशी मेला के संबंध में प्रेस वार्ता की.

— देशभर के 15 राज्यों के लगेंगे 100 प्रदर्शनियां

सीतामढ़ी.

नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के साइंस ब्लॉक में शुक्रवार को स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय कुमार ने स्वदेशी मेला के संबंध में प्रेस वार्ता की. कहा कि स्वेदेशी जागरण मंच अपने स्थापना काल के बाद 34 वर्षों में देशभर में हजारों स्वदेशी मेला के दौरान स्वदेशी भाव का जागरण और देशी उत्पादन के प्रति समाज को जागरुक करने का व्यापक काम किया है. समय आ गया है कि सीतामढ़ी के स्वदेशी मेले के द्वारा गांव-गांव में उत्पादन के नए-नए केंद्र खुले और नागरिक स्वदेशी सामानों को खरीदे और दुकानदार स्वदेशी सामान ही बेचें. 22 दिसंबर 2025 से लग रहे स्वदेशी मेला में देश-भर के 15 राज्यों के 100 से अधिक प्रदर्शनियां आने वाली है. भारत सरकार के खड़ी ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, नमामि गंगे, स्वयं सहायता समूह के उत्पाद, आजीविका मिशन से जुडी प्रदर्शनियां भी मेले में आमंत्रित की गयी हैं. स्वदेशी मेले का आयोजन श्री राधा कृष्ण गोयंका महाविद्यालय में शुरू होगा. भूमि पूजन 13 दिसंबर 2025 को अपराह्न 2:30 होना सुनिश्चित होगा. मेले के संचालन के लिये मेला आयोजन समिति का निर्माण हुआ, जिसमें मेला संयोजक के रूप में संगीता झा, मेला सचिव डॉ देवेश कुमार, मेला सह संयोजक प्रमोद शर्मा, आलोक कुमार, अवध किशोर, मेला सह सचिव में महेंद्र प्रसाद, शुभम झा, मेला स्मारिका (सीता स्वदेश कीर्ति) रवि शंकर चौधरी, मेला स्थल सचिव रघुवंश प्रसाद, मेला प्रचार प्रमुख अग्नेय कुमार, मेला सांस्कृतिक प्रमुख रागिनी सिंह व सह प्रमुख रामा मिश्रा को बनाया गया. बैठक में आयुष आदित्य, सपना कुमारी, मधु कुमारी, अभिनव सिंह, रूपेश कुमार व कृष्णनंदन यादव समेत अन्य स्वदेशी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel