21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : हरिहरपुर में दुर्गा पूजा स्थल को लेकर उत्पन्न विवाद का सामधान

थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में होने वाली दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रशासन व ग्रामीणों के बीच चल रही उथल-पुथल का शनिवार को समाधान हो गया.

–एसडीपीओ के नेतृत्व में दोनों पक्ष की बैठक मे बनी सहमित

चोरौत.

थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में होने वाली दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रशासन व ग्रामीणों के बीच चल रही उथल-पुथल का शनिवार को समाधान हो गया. पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी के नेतृत्व में दोनों पक्षों की बैठक हुई. बैठक में दोनों पक्षों के चयनित लोगों के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख सह पंसस ओमप्रकाश राय उपस्थित थे. प्रमुख प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रखंड प्रमुख की पहल पर दोनों पक्षों ने प्रशासन के निर्देशानुसार पूजा संपन्न कराने का भरोसा दिया. इसके बाद प्रशासन ने पूजा समिति से किसी भी तरह का भड़काउ पोस्ट सोशल मिडिया पर नहीं डालने, पूर्व की तरह दोनों पक्षों में सद्भावना रखते हुए कब्रिस्तान में आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने, पूजा के बाद पूजा स्थल खाली कर देने, दोनों पक्षों अपने-अपने समाज के व्यक्तियों के साथ बैठक कर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने एवं किसी पक्ष के द्वारा उकसाने वाली वरताव करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी. बता दें कि पूजा स्थल को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था, जिसका शनिवार को समाधान निकाल लिया गया. बैठक में पुपरी इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, पूजा समिति के अध्यक्ष, सीओ रमेश कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष विक्की कुमार, अब्दुल जब्बार अंसारी, फारुख अंसारी, नसीम अंसारी, जियादुन अंसारी, अब्दुल वहाब अंसारी, पूजा समिति के अध्यक्ष रामकृपाल सहनी, सचिव संजय सहनी, बबन सहनी, मिश्री सहनी, दिलीप सहनी, सुकदेव सहनी व अघुनी सहनी सममेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel