परिहार. बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में गुरुवार की रात विवाह के दौरान बाजा बजाने को लेकर विवाद हो गया. बरात में बाजा बजाने से आक्रोशित लोगों ने बराती एवं सराती पक्ष के ऊपर लाठी, डंडा, तलवार व रड आदि से लैस होकर हमला कर दिया. इस घटना में सात लोग घायल हो गये. घायलों में गंगा राम, राजू कुमार राम, जय नारायण गुप्ता, मुनीलाल राम, योगेंद्र राम, इंद्रेश राम एवं कुंदन राम के नाम शामिल हैं. बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इनमें से गंभीर रूप से घायल गंगाराम का इलाज सदर अस्पताल सीतामढ़ी में चल रहा है. उपद्रवियों ने कुर्सी, टेबल व लाइट इत्यादि तोड़ दिया. इतना ही नहीं बाराती और सराती के लिए बना खाना भी खराब कर दिया. उपद्रवियों से बचने के लिए लोग सरेह की ओर भाग गये. मामले को लेकर मच्छपकौनी गांव निवासी फूलचंद राम के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें मच्छपकौनी गांव निवासी गुड्डू शेख, मोतीम लहेरी, रियाज लहेरी, फिरोज शेख, नियाज टेंपो वाला, आदिल, असगर व शेख आजम समेत करीब चार दर्जन से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सद्दाम एवं मोहम्मद निजाम को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक फूलचंद राम की पुत्री की शादी थी. देर रात जयमाला की रस्म चल रही थी. इसी बीच उपद्रवियों ने आकर हमला कर दिया.
BREAKING NEWS
विवाह में बाजा बजाने को लेकर विवाद में सात लोग जख्मी
बेला थाना क्षेत्र के मच्छपकौनी गांव में गुरुवार की रात विवाह के दौरान बाजा बजाने को लेकर विवाद हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement