14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता आयोजित

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रामसेवक सिंह महिला

डुमरा. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को रामसेवक सिंह महिला कॉलेज में जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बतौर प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य सह नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ रेणु ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया. यह दौड़ पांच किमी का था. प्राचार्य ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सफल दोनों वर्गों से पांच-पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. जिसमें दोनों वर्गों से प्रथम तीन छात्र-छात्राओं को आइआइटी, बिहटा पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय मैराथन में जिला का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन असीम झा व राहुल सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक करते हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं, विभिन्न महाविद्यालयों के नोडल अधिकारियों को भी प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

— इन सफल छात्र-छात्राओं का हुआ चयन

महिला वर्ग में आरएसएस महिला कॉलेज के सुंदर कुमारी प्रथम, जेएस कॉलेज चंदौली के शालिनी शर्मा द्वितीय तो काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, आरएसएस महिला कॉलेज के प्रीति कुमारी चतुर्थ व एसआरकेजी कॉलेज के मनीषा कुमारी पांचवां स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पुरुष वर्ग में जेएस कॉलेज चंदौली के रणजीत कुमार प्रथम, आरएसएस साइंस कॉलेज के रुपेश कुमार द्वितीय, शिबू कुमार तृतीय, गुड्डू कुमार चतुर्थ व आरएसएस साइंस कॉलेज के हिमांशु आचार्य पांचवा स्थान प्राप्त किया.

(बॉक्स में)

पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को उनके अधिकारों की दी जानकारी

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर आरएसएस महिला कॉलेज में महिला हेल्प डेस्क द्वारा आयोजित जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें डीएसपी दीपक कुमार व महिला थाना एसएचओ ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों, साइबर क्राइम व उनसे बचाव के उपायों के बारे में छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने महिलाओं के अधिकारों के संबंध में भी विस्तार से बताया. मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो आरती पांडेय, डॉ जयकिशोर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार गोंड, डॉ अर्पणा कुमारी, डॉ अमजद अली, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ पंकजवासीनी, प्रो सीमा कुमारी, डॉ एकता कुमारी, डॉ विभा, डॉ पिंकी, डॉ पुष्पांजलि, डॉ अर्चना व डॉ नवनीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें