16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलविदा जुमे की नमाज में भाईचारा व अमन-चैन की मांगी गयी दुआ

शुक्रवार को रमजान महीने का अंतिम नमाज अदा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से मुल्क में भाइचारा एवं अमन-चैन की दुआ मांगी.

सीतामढ़ी. शुक्रवार को रमजान महीने का अंतिम नमाज अदा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से मुल्क में भाइचारा एवं अमन-चैन की दुआ मांगी. अलविदा जुमा की नमाज को लेकर लोगों में खासाउत्साह देखा गया. अलविदा जुमा की नमाज के बाद अब लोग इद की तैयारी में जुट गये हैं. 31 मार्च या एक अप्रैल को इद मनाया जाएगा. अलविदा जुमा की नमाज के दौरान लोगों को बताया गया कि इस्लाम धर्म में जुमा का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. रमजान में जुमा का महत्व और बढ़ जाता है. जुमा को छोटी इद का दर्जा हासिल है. इस वर्ष के रमजान महीने में लोगों को चार जुमे का मौका मिला. मौलाना मो खुर्शीद ने बताया कि अलविदा जुमा रमजान-2025 की विदाई का संकेत है. अलविदा जुमा के दिन लोगों ने नये कपड़े पहने. खासतौर से बच्चों ने रंग-बिरंगें नये-नये कपड़े पहनकर नमाज अदा करने को विभिन्न मस्जिद में पहुंचे थे. अलविदा नमाज में मुख्य रूप से मदरसा रहमानिया, मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली, फैयाज आलम उर्फ सोनू बाबू, मो बशारत करीम गुलाब, हाजी मो हशमत हुसैन, मौलाना मो सोहराब, इमाम खुर्शीद आलम, अब्दुल वदूद, मो जौहर अली ताज, अरशद सलीम, हाफिज मो निजाम, मो मुर्तुजा, मो अलीमुल्लाह, मो अफरोज आलम, तौकीर अनवर उर्फ सिकंद, मो मजहर अली राजा, हाजी अब्दुल्लाह रहमानी, मो जुनैद आलम, मो सोहैल अख्तर व अताउल्लाह रहमानी समेत सैकड़ोंं की संख्या में लोग शामिल हुए. मदरसा रहमानिया मेहसौल स्थित मस्जिद के इमाम मौलाना मो मजहर कासमी ने अलविदा जुमा की तकरीर में कहा कि शरीअत में अलविदा जुम्मा का कोई विशेष महत्व नहीं है. रमजान के अन्य जुर्म पर अलविदा जुम्मा को फौकीयत नहीं दी गयी है, पर इद से पहले होने वाला यह जुमा खुद ही खास हो जाता है. इमाम मौलाना मो मजहर कासमी ने कहा कि अजमत, बरकत, रहमत एवं मगफिरत का महीना हमसे विदा होने वाला है. अब यह आने वाले वर्ष में ही मिलेगा. यह अशरा का विशेष महत्व होता है कि यह मगफिरत का होता है.

भारतीय परंपरा सर्वधर्म समभाव का पूरक : डॉ रेहान फैज

सीतामढ़ी. राशिद जूनियर स्कूल में दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. डॉ रेहान फैज, डॉ फैयाज अहमद व डॉ शम्स फैज के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार शामिल हुए. डॉ फैज ने इफ्तार में शामिल रोजेदारों को माह ए रमजान की मुबारकबाद देते परिवार व समाज में सुख शांति व समृद्धि की कामना की. इफ्तार में पूर्व विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा, पत्रकार मो अरमान अली, राजद के वरिष्ठ नेता मो जुनैद आलम, मो शम्स शाहनवाज, गुफरान राशिद, आरजू उल्फत, अफरोज आलम व मो गुड्डू समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel