सुरसंड. थाना अंतर्गत कुम्मा पुल के समीप एनएच 227 पर सोमवार को दो बाइक की सीधी टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि नेपाल नंबर की बाइक पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना के समय वहां से टेंट का सामान लेकर गुजर रही सीएनजी टेंपो अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे पलट गयी. बाइक सवार मृतक दीपक कुमार (20 वर्ष) रीगा थाना क्षेत्र के सिरौली पंचायत अंतर्गत धनुकार टोल वार्ड संख्या पांच निवासी प्रमोद सहनी का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपनी बीआर 30एजे 8024 नंबर की बाइक पर सवार हो सुरसंड से सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. जबकि नेपाल के महोत्तरी जिलांतर्गत बर्दीबांस निवासी विनय कुमार महतो (45 वर्ष) व प्रेमनगर गांव निवासी बिहारी ठाकुर के पुत्र किशन कुमार ठाकुर अपनी ज 6 प 2716 नंबर की बाइक पर सवार हो सीतामढ़ी से नेपाल जाने के लिए लौट रहा था. इसी बीच कुम्मा पुल के समीप दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, सअनि द्वय अरुण कुमार पूरी व श्यामनंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने स्थानीय चौकिदार की मदद से दोनों नेपाली जख्मी को इलाज के लिए बथनाहा सीएचसी ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद विनय कुमार महतो की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जबकि किशन कुमार ठाकुर को खतरे से बाहर बताया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेवार दोनों बाक व पलटी हुई बीआर 30जीबी 1702 नंबर की टेंपो को जब्त कर ली गयी है. वहीं मृत युवक के परिजन के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है