सुरसंड. आगामी नौ अप्रैल को नगर पंचायत के पूर्वी व पश्चिमी पैक्स में होनेवाले चुनाव को लेकर बुधवार को दोनों पैक्सों से अध्यक्ष पद पर तीन व प्रबंध समिति सदस्य पद पर दो महिला समेत नौ लोगों ने नामांकन दाखिल किया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कृष्णा राम ने बताया कि नगर पंचायत के पूर्वी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष श्याम किशोर मिश्र ने अध्यक्ष पद के लिए व दो लोगों ने प्रबंध समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. वहीं नगर पंचायत के पश्चिमी पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष अजित कुमार गुप्ता व विपुल कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए जबकि प्रबंध समिति सदस्य पद पर दो महिला समेत सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. बीडीओ ने बताया कि गुरुवार यानी 27 मार्च को 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. 28 व 29 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच, दो अप्रैल को 11 बजे पूर्वाह्न से तीन बजे अपराह्न तक अभ्यर्थिता वापसी व प्रतीक आवंटन, नौ अप्रैल को सात बजे पूर्वाह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक मतदान व मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है