रून्नीसैदपुर. स्क्रैप मोबाइल (पुराना मोबाइल) व्यवसायी ने एक बाइक सवार दो अज्ञात लोगों के द्वारा चाकू के बल पर करीब दो लाख रुपये का स्क्रैप मोबाइल, 10 हजार रुपये नकद व उसका मोबाइल फोन छीन लिये जाने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है. आवेदनकर्ता बंगाल के काजी साहा मुर्शीदाबाद निवासी मो अब्दुल अजीज ने कहा है कि वह सीतामढ़ी शहर में रहकर फिलवक्त स्क्रैप मोबाइल (पुराना मोबाइल) का कारोबार करता है. विगत 28 मई को वह मुजफ्फरपुर से करीब दो लाख रुपये मूल्य का स्क्रैप मोबाइल लेकर वह चला और रास्ते में रून्नीसैदपुर में बेलसंड रोड में स्थित राजकुमार के स्क्रैप की दुकान पर पहुंचा, जहां करीब 14 हजार रुपये का स्क्रैप मोबाइल नकद भुगतान कर खरीदा. राजकुमार द्वारा उससे अग्रिम पैसा देने की मांग की गयी तो उसने अग्रिम पैसा देने से यह कहकर इंकार कर दिया कि अभी उसके पास पैसे नहीं है, क्योंकि वह पूर्व से ही दो लाख का स्क्रैप मोबाइल खरीद चुका हैं. आरोप लगाया है कि इतना सुनकर राजकुमार नाराज होकर धमकी दी. जब वह वहां से सीतामढ़ी जाने के लिये चला तो रून्नीसैदपुर के करीब पांच किलोमीटर आगे बढ़ने पर एक अपाचे बाइक सवार दो लोगों ने उसे घेर कर चाकू का भय दिखाकर घटना को अंजाम दिया. समाचार लिखे जाने तक इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है