सीतामढ़ी. स्वास्थ्य विभाग सीतामढ़ी के द्वारा शुक्रवार को चार एंबुलेंस को विभिन्न प्रखंडों की ओर रवानगी की गयी. समाहरणालय परिसर से डीएम रिची पांडेय ने उक्त सभी एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया. सदर अस्पताल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, बेलसंड एवं सोनबरसा पीएचसी के द्वारा उक्त एंबुलेंस की सेवा ली जाएगी. उक्त प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि एंबुलेंस में टेक्नीशियन के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर एवं आवश्यक दवाएं उपलब्ध होगी. यह वातानुकूलित होगा.डायल 102 पर इसकी निःशुल्क सुविधा ली जा सकती है. बताया गया कि सभी प्रखंडों में दो एंबुलेंस पहले से चलायी जा रही है. मौके पर सीएस डॉ अखिलेश कुमार, डीपीएम आसित रंजन, जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

