26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहकारिता मंत्री ने किया गोदामों के निर्माण का शिलान्यास

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले के 11 प्रखंडों में 15 गोदामों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया.

सीतामढ़ी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शुक्रवार को जिले के 11 प्रखंडों में 15 गोदामों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया. गौरतलब है कि कृषि रोड मैप के तहत पैक्सों में गोदाम का निर्माण कराया जा रहा है. मंत्री ने रून्नीसैदपुर व्यापार मंडल में बने गोदाम का उद्घाटन भी किया. मौके पर डीसीओ, सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक व जिला अंकेक्षण पदाधिकारी संत अन्य मौजूद थे. इससे पूर्व मंत्री डॉ कुमार ने डीएवी स्कूल, डुमरा में पौधारोपण किया. जिन पैक्सों में गोदाम के निर्माण का मंत्री डॉ कुमार ने शिलान्यास किया, उनमें क्रमश: नानपुर प्रखंड के बाथ असली, जानीपुर व मोहनी, सोनबरसा प्रखंड के कचोर, पुरनदाहा राजवाड़ा पश्चिमी, सुरसंड प्रखंड के श्रीखंडी भिट्ठा पश्चिमी, डुमरा प्रखंड के भूपभैरों, बेलसंड प्रखंड के कंसार, रीगा प्रखंड के कुसमारी, परिहार प्रखंड के महादेवपट्टी व सिरसिया, बथनाहा प्रखंड के रूपौली, बैरगनिया प्रखंड के बेलगंज और बोखड़ा प्रखंड के भाउर पैक्स में गोदाम का निर्माण कार्य होना है. बताया गया है कि उक्त गोदामों के निर्माण पर 680.354 लाख रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें