21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के नशे में पत्नी से मारपीट, आरोपित गिरफ्तार

शराब के नशे में पत्नी के साथ बरबस गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपों के तहत थाना क्षेत्र के बारा गांव की एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सुरसंड. शराब के नशे में पत्नी के साथ बरबस गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपों के तहत थाना क्षेत्र के बारा गांव की एक महिला ने अपने पति के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नूतन देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अपने पति रामबाबू राय को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर सअनि राकेश कुमार ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी मामले में जेल जा चुका है.

दो बाइक से 14 कार्टन शराब जब्त, तस्कर फरार

बाजपट्टी. थाने की पुलिस टीम ने बुधवार की सुबह रायपुर जगन्नाथ में छापेमारी कर दो बाइक से 14 कार्टन नेपाली सौंफी शराब जब्त किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने इसकी पुष्टि की है. इस संबंध में बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

चार दिन पूर्व अपह्त लड़की मुरौल से बरामद

बोखड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव से चार दिन पूर्व अपहृत नबालिग लड़की को थाना ने की पुलिस ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव से बरामद कर लिया है, जबकि अपहरण के आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बरामद लड़की को बुधवार को 164 के बयान के लिए न्यायालय ले जाया गया. वहीं, अपहरण के आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेंज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel