सीतामढ़ी/सुप्पी. जिले के सुप्पी प्रखंड के मनियारी गांव स्थित खरहिया टोला प्राथमिक विद्यालय में वर्ग कक्ष के छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे दहशत में हैं. सोमवार की दोपहर करीब दो बजे घटना के बाद से डरे सहमे बच्चे मंगलवार को स्कूल नहीं पहुंचे. बच्चों के नहीं आने से विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी नहीं बना. वहीं, इस स्कूल में नामांकित बच्चों के अभिभावक भी पढ़ाई को लेकर स्कूल भेजने से परहेज किया. इस घटना को लेकर ग्रामीण भी काफी आक्रोश में हैं. ग्रामीण इस घटना को लेकर प्रधानाध्यापक, जेई व संवेदक को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. इस घटना में छात्र सात वर्षीय अमित कुमार, काजल कुमारी, स्मिता कुमारी, संध्या कुमारी, जीविका कुमारी का सिर लहूलुहान हो गया. जख्मी बच्चों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला तथा बाद में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी बच्चों का सीटी स्कैन कराया गया है, इसमें खतरे वाली कई बात नहीं है. बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. वहीं, मंगलवार को सीओ कृष्ण प्रताप सिंह स्कूल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उधर, शिक्षा विभाग के स्तर से इस मामले में प्रधानाध्यापक, जेई व संवेदक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर बीइओ ने आवेदन दिया है. — ग्रामीण उठा रहे सवाल, मरम्मति के महज 15 दिन में कैसे दरकी छत? खरहिया टोला प्रावि के वर्ग कक्ष की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चों के जख्मी होने की घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि मरम्मति के 15 दिनों के बाद ही आखिर छत का प्लास्टर कैसे ध्वस्त हो गया? बच्चों के परिजन आशा देवी, अंजू देवी, चंदन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता किशोरी कापर समेत अन्य ने बताया कि प्लास्टर गिरने से बच्चे घायल होने को लेकर हम लोग काफी भयभीत हैं. यह घटना सरकारी कार्यों में मची लूट-खसोट को दर्शाता है. सीओ ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बिना साफ-सफाई किए ही चूना के ऊपर से ही प्लास्टर कर दिया गया है, जिससे प्लास्टर का छत से सही ग्रिप नहीं हो पाया. इसी कारण से नमी खत्म होते ही प्लास्टर गिर गया. प्रशासन के संज्ञान में यह मामला है, इस पर उचित कार्रवाई होगी. — प्रखंड प्रमुख ने कई स्कूलों का किया निरीक्षण, कहा- जेई के आरोपों की हो जांच वहीं, प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय ने कहा कि घटना के बाद प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी द्वारा कई विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. कई जगहों से यह शिकायत मिली है कि जेइ अमरेंद्र कुमार विभागीय कार्रवाई का डर दिखाकर वर्क ऑर्डर पर प्रधानाध्यापक से सिग्नेचर करवाते थे और अपने चहेता ठेकेदारों से काम करवाते थे. बीआरसी सुप्पी से उनके द्वारा अमरेंद्र कुमार के कार्यकाल के दौरान किए गए रिपेयरिंग वर्क सबमर्सिबल लगाने का काम और भवन निर्माण के काम का लिस्ट मांगा गया तो उन्हें बताया गया कि लिस्ट जिला से ही मिलेगा, यहां पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. प्रमुख ने कहा कि हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि जेई अमरेंद्र कुमार के कार्यकाल के दौरान हुए सभी कार्यों की जांच करवायी जाए. — कहते हैं अधिकारी सुप्पी प्रखंड के खरहिया टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में छत गिरने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. सुप्पी बीइओ को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित अभियंता, संवेदक व एचएम के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर रिपोर्ट करे. प्रमोद कुमार साहू, डीइओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है