Sitamarhi : चोरौत.
शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने को लेकर शनिवार को स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. प्रशिक्षु बीडीओ आयुष राज, सीओ रमेश कुमार एवं थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बैठक में शामिल दोनों समुदाय के लोगों से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने कहा कि हमसब को सभी धर्म का आदर करना चाहिये. अफवाह से बचना जरूरी है. शरारती तत्वों पर पुलिस की सख्त नजर रहेगी. जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों से भी सहयोग की अपेक्षा है. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, पूर्व जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र, उप प्रमुख बबलू कापर, मुखिया विजय कुमार, सरपंच प्रभाकर झा, पूर्व सरपंच कमल किशोर पाठक, मुखिया प्रतिनिधि दीनबंधु पूर्वे, सिराजुल राइन, मो हारुन साह, मो मुबारक राइन, मो फारुख राइन, सुरेंद्र झा, मुस्ताक राइन, फारुक साह व रामस्नेही साह समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है