डुमरा कोर्टः माओवादियों के बिहार, झारखंड एवं ओड़िशा के प्रभारी जोनल कमांडर रामप्रवेश बैठा की बुधवार को सीतामढ़ी व्यवहार न्यायालय में पेशी हो सकती है. जिले की बैरगनिया तथा रीगा थाना की पुलिस ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में उक्त नक्सली को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस स्तर पर रामप्रवेश बैठा को मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से पेशी के लिए यहां लाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामप्रवेश को कोर्ट में उपस्थापित कराया जायेगा. उसके विरुद्ध जिले की बैरगनिया थाना में कांड संख्या-29/05, 62/05, 63/05, 64/05 तथा रीगा थाने की पुलिस कांड संख्या-50/07 में कोर्ट में पेशी करायेगी.