7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संतोष-मुकेश समेत छह पर प्राथमिकी

कार्रवाई . इंजीनियर्स हत्याकांड में प्रयोग में लाये गये पिस्टल बरामद विकास ने दिया था विजय को इंजीनियर हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल व मैग्जीन मुकेश पाठक की निशानदेही पर की गयी कार्रवाई दो मैगजीन व 9 एमएम का 12 कारतूस बरामद दोस्तीयां के संजय झा के पास से हुआ एके 56 बरामद सीतामढ़ी : एसटीएफ […]

कार्रवाई . इंजीनियर्स हत्याकांड में प्रयोग में लाये गये पिस्टल बरामद

विकास ने दिया था विजय को इंजीनियर हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल व मैग्जीन
मुकेश पाठक की निशानदेही पर की गयी कार्रवाई
दो मैगजीन व 9 एमएम का 12 कारतूस बरामद
दोस्तीयां के संजय झा के पास से हुआ एके 56 बरामद
सीतामढ़ी : एसटीएफ द्वारा दरभंगा व सीतामढ़ी पुलिस के साथ गुरुवार को एके-56 व पिस्टल के साथ संतोष झा गिरोह के दो सदस्यों की गिरफ्तारी मामले में बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के बयान पर नगर थाना कांड संख्या-448/16 दर्ज की गयी है.
मामले में गिरोह के सरगना संतोष झा (दोस्तीयां , शिवहर) के अलावा विकास झा (बथनाहा), निकेश दुबे (कोरिगामा, चकिया), मुकेश पाठक (मरूआबाद, मेहसी), प्रभाकर मिश्रा (गंगवारा, रून्नीसैदपुर) व विजय कुमार (पुनौरा) को आरोपित किया गया है.
विकास व निकेश ने रखवाया था हथियार: मुकेश पाठक, विजय झा व संजय झा से पूछताछ के आधार पर दर्ज प्राथमिकी में बहेड़ी थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया है कि दरभंगा इंजीनियर हत्याकांड के आरोपित मुकेश पाठक की गिरफ्तारी के बाद अगले दिन उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायालय के आदेश पर मुकेश पाठक को रिमांड पर लेकर इंजीनियर हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की गयी, जिसमें अन्य बातों के अलावा हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के संबंध में भी गहन पूछताछ की गयी.
मुकेश पाठक ने पुलिस को बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार को संतोष झा के कहने पर विकास झा व निकेश दुबे द्वारा पुनौरा निवासी विजय कुमार, शिवहर के पिपराही गांव निवासी आदित्य द्विवेदी व संतोष झा के नवनिर्मित मकान का देख भाल करने वाला संजय झा के यहां छुपा कर रखा गया है. मुकेश पाठक ने पुलिस को उक्त हथियारों को बरामद करवाने की बात कही.
विजय के पास था इंजीनियर हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल: बहेड़ी थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने इस बात की सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी व बेनीपुर सदर डीएसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया, जिसमें उनके अलावा एसटीएफ के सब इंस्पेक्टर मो मुस्ताक, आलोक कुमार, अभिराम सिंह, कुशेश्वर स्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर आरएन सिंह शामिल थे. छापेमारी दल ने मुकेश पाठक को साथ लेकर पुनौरा ओपी पहुंची, जहां ओपी प्रभारी लाल बाबू के सहयोग से सुबह करीब चार बजे विजय झा के घर की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की गयी.
विजय भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे पकड़ लिया गया. उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया, जिसके मैगजीन से 9 एमएम के छह गोली बरामद किया गया. साथ ही उसके दाहिने पॉकेट से भी एक मैग्जिन बरामद किया गया, जिसमें भी 9 एमएम का छह गोली बरामद किया गया.
पूछने पर विजय ने पुलिस को बताया कि उक्त पिस्टल व मैग्जिन उसे विकास झा ने दिया था और बताया था कि इसी पिस्टल से दरभंगा व शिवहर इंजीनियर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. विजय ने पुलिस को यह भी बताया कि हत्याकांड में उपयोग हुआ बड़ा हथियार शिवहर के पिपराही निवासी आदित्य कुमार त्रिवेदी के यहां से लेकर विकास झा के कहने पर दोस्तिया निवासी संजय झा के यहां छुपा कर पर रखा गया है. विजय झा के खुलासे के बाद छापेमारी दल ने दोस्तीयां गांव में छापेमारी कर संजय झा को एके-56 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें