कार्रवाई. 22 दिन बाद कारा में फिर छापेमारी
Advertisement
पांच मोबाइल बरामद
कार्रवाई. 22 दिन बाद कारा में फिर छापेमारी 22 जुलाई को छापेमारी में 11 मोबाइल हुए थे बरामद छापेमारी के दौरान डीएम व एसपी भी पहुंचे सीतामढ़ी : अपराध नियंत्रण को लेकर डीएम व एसपी के निर्देश पर गुरुवार को मंडलकारा में छापेमारी कर पांच मोबाइल बरामद किया गया है. तलाशी के दौरान आर्म्स एक्ट […]
22 जुलाई को छापेमारी में 11 मोबाइल हुए थे बरामद
छापेमारी के दौरान डीएम व एसपी भी पहुंचे
सीतामढ़ी : अपराध नियंत्रण को लेकर डीएम व एसपी के निर्देश पर गुरुवार को मंडलकारा में छापेमारी कर पांच मोबाइल बरामद किया गया है. तलाशी के दौरान आर्म्स एक्ट व रंगदारी के मामले में जेल में बंद शातिर अपराधी सोनबरसा थाना अंतर्गत सोनबरसा गांव के बलदेव दास के पुत्र विजय दास के पास भी मोबाइल बरामद किया गया.
पुलिस ने चार मोबाइल जंगल-झाड़ से बरामद किया गया है. जो हर दफा होता है. छापेमारी की भनक किसी ने किसी माध्यम से कैदियों को मिल जाती है और वे मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान छुपा देते है या फेंक देते है.
हालांकि जेल में मोबाइल के खेल को बंद करने को लेकर डीएम राजीव रौशन व एसपी हरि प्रसाथ एस काफी गंभीर दिख रहे है. कारण है कि शायद यह पहला मौका है, जब छापेमारी के दौरान डीएम व एसपी भी मंडलकारा पहुंचे. यहां बता दे कि गत 22 जुलाई को भी छापेमारी कर मंडलकारा से 11 मोबाइल, तीन चार्जर व विभिन्न कंपनियों के सिम बरामद किया गया था. इस दौरान हार्डकोर नक्सली भुट्टा पटेल के अलावा कई शातिर अपराधियों के पास से मोबाइल बरामद किया गया था.
समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी हरि प्रसाथ एस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है. घटनाओं के बाद पुलिस की तत्परता का परिणाम है कि अपराधी जेल की सलाखों के पीछे जा रहे है. छापेमारी का नेतृत्व सदर डीएसपी सह एएसपी राजीव रंजन कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement