डीएम ने िनयुक्त किये छह दंडाधिकारी
Advertisement
कार्रवाई. निबंधन कार्यालयों से हटाये जायेंगे कातिबों के सामान, विरोध करने पर होगी प्राथमिकी
डीएम ने िनयुक्त किये छह दंडाधिकारी जिलाधिकारी ने तीनों एसडीओ को डीड राइटर के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई करने का िदया निर्देश सरकार के आदेश मिलने के बाद नवीसों व कातिबों पर संकट आ गया है. डीएम ने निबंधन कार्यालय से सामान हटाने के लिए छह अिधकािरयों काे दंडाधिकारी भी िनयुक्त कर िदया है. […]
जिलाधिकारी ने तीनों एसडीओ को डीड राइटर के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई करने का िदया निर्देश
सरकार के आदेश मिलने के बाद नवीसों व कातिबों पर संकट आ गया है. डीएम ने निबंधन कार्यालय से सामान हटाने के लिए छह अिधकािरयों काे दंडाधिकारी भी िनयुक्त कर िदया है. इसमें तीन एसडीओ को भी लगाया गया है ताकि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके.
सीतामढ़ी/पुपरी : निबंधन कार्यालयों में कल तक कार्यरत रहे कातिबों की उलटी गिनती उसी दिन शुरू हो गयी थी, जिस दिन दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया था.
हड़ताल के कारण जिले के 200 से अधिक कातिबों का लाइसेंस रद्द कर दिये जाने से उनका एक बेहतर कारोबार समाप्त हो गया. अब निबंधन कार्यालयों के परिसर से दस्तावेज नवीसों का बोरिया बिस्तर हटाने की कवायद शुरू कर दी गयी है.
नियुक्त किये गये दंडाधिकारी
दस्तावेज नवीसों से कार्यालय परिसर को खाली कराने के लिए डीएम राजीव रौशन ने छह अधिकारियों को बतौर दंडाधिकारी नियुक्त किया है.
निबंधन कार्यालय क्रमश: सीतामढ़ी, बेलसंड, ढ़ेंग, परिहार, भुतही व पुपरी के परिसर को कातिबों से खाली कराने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी में क्रमश: डुमरा सीओ संतोष कुमार सिंह, बेलसंड सीओ मो जलाल उद्दीन, सुप्पी सीओ रितेश वर्मा, परिहार सीओ किशोर पासवान, सोनबरसा सीओ सत्येंद्र कुमार दत्त व पुपरी सीओ लवकेश कुमार आदि शामिल हैं.
तीनों एसडीओ को भी जिम्मा
डीएम ने एसपी को दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया है. दंडाधिकारियों को संबंधित निबंधन पदाधिकारियों से संपर्क कर दस्तावेज नवीसों व शिशिक्षु से कार्यालय परिसर खाली कराना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने तीनों एसडीओ को विधि-व्यवस्था बनाये रखने का जिम्मा सौंपा है.
कातिबों पर प्राथमिकी संभव
बताया गया है कि मसौढ़ी में निबंधन कार्यालय को खाली कराने के चलते कुछ दस्तावेज नवीसों द्वारा व्यवधान पैदा किया गया था. यहां तक कि तार काट कर कार्यालय का नेटवर्क बाधित कर दिया था.
महानिरीक्षक, निबंधन ने डीएम को भेजे पत्र में बताया है कि अब ऑन लाइन निबंधन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इस लिहाज से दस्तावेज नवीसों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 107 की कार्रवाई शुरू करने की जरूरत है.
डीएम ने तीनों एसडीओ को डीड राइटर के खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पत्र में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि डीडी राइटर के द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न किया जाता है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement