10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो की ठोकर से बाइक सवार की मौत, विरोध में सड़क जाम

सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडसपुर गांव स्थित एनएच-104 पर शुुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे टेंपो की ठोकर से स्थानीय एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि टेंपो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान स्थानीय राम श्रेष्ठ राय […]

सीतामढ़ी : जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडसपुर गांव स्थित एनएच-104 पर शुुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे टेंपो की ठोकर से स्थानीय एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि टेंपो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
मृतक की पहचान स्थानीय राम श्रेष्ठ राय के करीब 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गयी है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा पिपराढ़ी गांव निवासी मुसाफिर राय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. घटना के बाद टेंपो चालक भागने का प्रयास किया, परंतु स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया व एक कमरे में बंद कर दिया, जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने एनएच को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया. सूचना मिलने पर स्थानीय बीडीओ विनय कुमार सिंह, सीओ शिव शंकर राय व थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जाम समाप्त कराने का प्रयास करने लगे.
परिजन वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पारिवारिक लाभ व कबीर अंत्येष्ठी योजना की राशि के अलावा सभी जरू री लाभ दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया गया. जानकारी के अनुसार मृतक मोबिल लाने के लिए बाइक से सीतामढ़ी जाने के लिए निकला था. वहीं टेंपो चालक राम नवमी पशु मेला से वापस सुरसंड लौट रहा था. टेेंपो चालक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के रघुनीपट्टी गांव निवासी विजय कुमार के रूप में की गयी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. क्षतिग्रस्त बाइक व टेंपो को जब्त करने के बाद परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.परिजनों ने पुलिस को बताया कि कन्हैया की शादी आगामी 22 अप्रैल को बैरगनिया थाना क्षेत्र के मसहा गांव में होने वाली थी. दो दिन पूर्व बुधवार को लड़की वालों के घर मटकोर का कार्यक्रम हुआ था. शादी की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें