पुपरी : नगर के सड़कों व चौराहों को अतिक्रमणमुक्त बनाने, नगर में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने व नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर नगर पार्षदों, प्रबुद्ध नागरिकों, प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक एसडीओ किशोर कुमार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें नगर के टावर चौक, कर्पूरी चौक, नागेश्वर स्थान चौक, स्टेशन रोड, लोहापट्टी रोड समेत अन्य चौक व सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने,
सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने एवं नगर के स्वच्छ स्वरूप व सुंदर बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया. विचारोपरांत चौक को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए सब्जी मंडी में सभी फल दुकानदारों को स्थानांतरित करने, सड़क की मापी करा कर एक सप्ताह के अंदर खाली कराने, नगर में टेंपो का प्रवेश रोकने, वन-वे मार्ग चालू करने, बाजार समिति में बस स्टैंड बनाने, शौचालय निर्माण के लिए भूमि को चिह्नित करने एवं नगर के सौंदर्यीकरण करने आदि का निर्णय लिया गया.
मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, सीओ लवकेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, मो शाकिर हुसैन, केदार प्रसाद, बलराम ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.